पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने बताया कि माओवादियों के भीमबांध अभ्यारण्य में शरण लेने की सूचना पर उनकी गिरफ्तारी के लिए सीआरपीएफ, एसटीएफ, सैप और जिला बल की टीमों द्वारा कननी, राजासराय और षिकुंड इलाकों में सघन छापामारी जारी है।
माओवादियों की धरपकड के लिए चलाए जा रहे इस अभियान की मुंगेर के पुलिस उपमहानिरीक्षक सुधांशु कुमार स्वयं निगरानी कर रहे हैं।
माओवादियों द्वारा कल शाम उक्त ट्रेन पर किए गए हमले में हवलदार अशोक कुमार और दो अन्य जवान भोला ठाकुर और उदय सिंह शहीद हो गए थे जबकि दो जवान मो0 इम्तेयाज और विनय कुमार जख्मी हो गए थे।
माओवादियों ने इन जवानों की हत्या और उन्हें घायल कर उनके पास मौजूद पांच हथियार और 360 कारतूस लूटकर फरार हो गए थे।