दुनिया के 368वें नंबर के खिलाड़ी सनम ने 50000 डालर इनामी हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट के दूसरे दौर में अमेरिका के 97वें नंबर के खिलाड़ी को 6 . 0, 6 . 3 से हराया।
चैलेंजर स्तर पर सनम मौजूदा सत्र में क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पाए हैं। वह अमेरिका में ही बिनगेम्हैंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में ब्रैडली क्लाहन से हार गए थे।
यह भारतीय खिलाड़ी अगले दौर में कनाडा के पीटर पोलैंस्की से भिड़ेगा जिनके हाथों सितंबर में कनाडा में आईटीएफ फ्यूचर्स फाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
पोलैंस्की अच्छी फार्म में हैं और वह पहले दौर में तीसरे वरीय और दुनिया के 94वें नंबर के खिलाड़ी जैक साक को हरा चुके हैं।