ट्विटर का आईपीओ के जरिए 1.61 अरब डालर जुटाने का लक्ष्य
PTI
- October,25 2013 6:23 PM IST
ट्विटर ने कल नियामक को दी गई जानकारी में कहा कि आईपीओ से जुटाई जाने वाली राशि का लक्ष्य पहले अनुमानित एक अरब डालर से बढ़ा दिया है। वह अपने 7 करोड़ शेयर, 17 से लेकर 20 डालर प्रति शेयर के आधार पर बेचेगी।