स्काटलैंड के इस खिलाड़ी ने अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के बाद कहा कि यदि स्क्वाश को ओलंपिक में शामिल किया जाता है तो उन्हें खुशी होगी। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति रविवार को ब्यूनसआयर्स में मतदान के जरिये स्क्वाश, कुश्ती तथा बेसबाल . साफ्टबाल में किसी एक खेल को ओलंपिक 2020 में शामिल करने पर फैसला करेगी।
मर्रे ने कहा कि उन्होंने बचपन में स्क्वाश खेला था। उन्होंने कहा, जब मैं छोटा था तो मैंने स्क्वाश भी खेला था। मैं अपने स्थानीय खेल क्लब में खेलता था। हमारे पास स्क्वाश के दो कोर्ट थे। मैं अपने पिता को क्लब मैच खेलते हुए देखने के लिये भी जाता था।
उन्होंने कहा, स्क्वाश भी रैकेट गेम है और जब आप एक रैकेट गेम खेलते हो तो दूसरे रैकेट गेम को भी देखना चाहते हो। मुझे बैडमिंटन देखना भी पसंद है।
सबसे पहले फेडरर ने स्क्वाश को ओलंपिक में शामिल करने का समर्थन किया था। इसके बाद अप्रैल में अगासी, क्लाइस्टर्स और एडबर्ग भी इसके समर्थन में उतर आये थे। फेडरर ने बचपन में स्क्वाश खेला था जबकि एडबर्ग एटीपी टूर के दौरान मौका मिलने पर स्क्वाश खेला करते थे।
भाषा