नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के चुनिंदा हवाईअड्डों पर लैंडिंग, पार्किंग और रूट नेवीगेशन शुल्क में छूट देने की घोषणा की है, जिससे कि पूर्वोत्तर राज्यों व पहाड़ी और जनजातीय क्षेत्रों से कृषि उत्पादों की आवाजाही को बढ़ावा मिल सके। यह छूट कृषि उड़ान योजना के संशोधित प्रारूप का हिस्सा है, जिसमें 7 कार्गो मार्गों को प्राथमिकता दी गई है और भारत के भीतर व बाहर कृषि उत्पादों की ढुलाई के लिए परिवहन के स्पोक मॉडल पर बल दिया गया है। इस कदम से स्पाइसजेट को फायदा होगा, जो बॉम्बार्डियर क्यू-40 और बोइंस 737 फाइटर विमानों का परिचालन करती है। लेंडिंग, पार्किंग और नेवीगेशन शुल्क में छूट यात्री विमानों को नहीं मिलेगी।
