मुंबई इंडियंस (MI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) T20 मैच में रविवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को आठ विकेट से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखी। मुंबई ने सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट पर 200 रन पर रोकने के बाद 18 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। मुंबई के लिए कैमरून ग्रीन ने सबसे ज्यादा नाबाद 100 रन बनाये।
