facebookmetapixel
आरएसएस के 100 साल : विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारीमीशो सेल में 2.06 अरब ग्राहक पहुंचे, त्योहारी खरीदारी में रिकार्ड वृद्धिअपनी 100 वर्षों की यात्रा में संघ ने समाज में आत्मबोध, स्वाभिमान जगायामहंगाई पर RBI की कड़ी नजर जरूरी, संसद की निगरानी से बढ़ेगी जवाबदेहीफीकी पड़ती चाय: जलवायु परिवर्तन भारत को श्रीलंका और नेपाल की चाय की ओर धकेल सकता हैEditorial: आरबीआई ने रीपो रेट 5.5% पर बरकरार रखा, महंगाई और आर्थिक वृद्धि पर फोकसRBI ने बैंकों के लोन की लागत घटाने, ऋण प्रवाह बढ़ाने और रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए कई उपाय किएAuto Sales: सितंबर में कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, त्योहारी मौसम और जीएसटी कटौती से थोक बिक्री 5.4% बढ़ीविवाद सुलझाने वाला सर्कुलर एक महीने के भीतर जारी होने की उम्मीद : आईबीबीआईLG इलेक्ट्रॉनिक्स चाहे ₹77,400 करोड़ का मूल्यांकन, 7 अक्टूबर को खुलेगा आईपीओ

कोहली और गंभीर के बीच तीखी जुबानी जंग, बीच-बचाव में आना पड़ा कई खिलाड़ियों को, देखें वीडियो

Last Updated- May 02, 2023 | 12:24 PM IST
IPL 2023: Who pays the fine imposed on the players, the player himself or someone else?
Jio Cinema

IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के बीच सोमवार रात हुए हाई वोल्टेज मैच में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच मुकाबले के बाद तीखी जुबानी जंग देखने को मिली।

दोनों खिलाड़ी इतने गुस्से में नजर आ रहे थे कि उन्हें एक दूसरे से दूर करने के लिए बीचबचाव में कई खिलाड़ियों को आना पड़ा। दोनों दिग्गजों के बीच गरमा-गरम इतनी बढ़ गई थी कि कई प्लेयर्स बीच-बचाव करने आए लेकिन विराट-गौतम पर कोई असर नहीं पड़ा।

बारिश से प्रभावित स लो स्कोरिंग मैच में लखनऊ की टीम 127 रन भी चेज नहीं कर पाई। लखनऊ की शुरुआत खराब रही और उसने सात ओवरों में अपने शीर्ष पांच बल्लेबाज गंवा दिए। कृष्णप्पा गौतम ने कुछ हिम्मत जरूर दिखाई, लेकिन एलएसजी 19.5 ओवर में 108 रन पर आउट हो गई।

कैसे शुरू हुई लड़ाई

विराट दरअसल बेंगलुरु की फील्डिंग शुरू होने के बाद से एग्रेसिव नजर आ रहे थे और लखनऊ के खिलाडियों के लगातार आउट होने के साथ उनक जोश बढ़ता ही जा रहा था। पहले तो कोहली ने 2 शानदार कैच लेकर दर्शकों की ओर मुंह पर उंगली रखते हुए सेलिब्रेट किया। हालांकि, बहस की शुरुआत नवीन उल हक के साथ हुई। इसके बाद वह अमित मिश्रा और गौतम गंभीर से भी भिड़े।

फिर मैच खत्म होने के बाद उनकी लखनऊ के मेंटॉर गौतम गंभीर के साथ तीखी बहस हो गई। ये मामला आगे बढ़ता देख खिलाड़ियों ने कोहली और गंभीर के बीच मामला शांत कराया। अंत में लोकेश राहुल के साथ लंबी बातचीत के बाद मामला शांत हुआ। इन घटनाओं के वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

हाथ मिलाते समय भी दोनों खिलाडियों में दिखी नौंक-झौंक

मुकाबले खत्म होने के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच हाथ मिलाते समय भी तकरार देखने को मिली। गंभीर और कोहली ने जब हाथ मिलाया तब दोनों के हाथ झटकते हुए दिखाई दिए। हालांकि, यह मामला यहां तक नहीं रुका और बाद में भी दोनों में जुबानी जंग देखने को मिली।

 

विराट ने स्टोरी पोस्ट कर दी सफाई

इस मैच के बाद विराट कोहली ने इंस्टाग्राम में एक स्टोरी लगाई है, जिसे उनकी सफाई के रूप में देखा जा रहा है। इस स्टोरी में लिखा है “हम जो भी सुनते हैं, वह तथ्य नहीं एक राय होती है। हम जो भी देखते हैं, वह सच नहीं एक नजरिया होता है।”

First Published - May 2, 2023 | 11:45 AM IST

संबंधित पोस्ट