facebookmetapixel
Market Cap: रिलायंस और एयरटेल की बड़ी छलांग, 7 दिग्गज कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1.28 लाख करोड़ की बढ़तटाटा मोटर्स PV CEO का दावा, इस साल घरेलू बाजार में बिक्री बढ़ेगी 5% तकDelhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में जहरीली हवा का आतंक, कई इलाकों में AQI 400 पारIndiGo दिसंबर में BSE सेंसेक्स में होगी शामिल, Tata Motors को झटका! जानें क्या बदलेगा बाजार मेंडीजल ऑटो चालकों के लिए बड़ी खबर! 2025 तक NCR में पूरी तरह बैन होगाG20 में PM मोदी की बड़ी अपील: दुनिया को अब मिलकर तैयार होना होगा आपदाओं के खिलाफ!बीमा क्षेत्र में 100% FDI का रास्ता होगा साफ! सरकार शीतकालीन सत्र में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी मेंCorporate Action: अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-डिविडेंड-बोनस का मिलेगा तगड़ा मिश्रण, निवेशकों की चांदीG20 में PM मोदी के बड़े सुझाव: अफ्रीका के विकास से लेकर वैश्विक पारंपरिक ज्ञान तक बड़ा एजेंडाDividend Stocks: नवंबर के आखिरी हफ्ते निवेशकों की चांदी, कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को बांटेगी डिविडेंड

कोहली और गंभीर के बीच तीखी जुबानी जंग, बीच-बचाव में आना पड़ा कई खिलाड़ियों को, देखें वीडियो

Last Updated- May 02, 2023 | 12:24 PM IST
IPL 2023: Who pays the fine imposed on the players, the player himself or someone else?
Jio Cinema

IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के बीच सोमवार रात हुए हाई वोल्टेज मैच में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच मुकाबले के बाद तीखी जुबानी जंग देखने को मिली।

दोनों खिलाड़ी इतने गुस्से में नजर आ रहे थे कि उन्हें एक दूसरे से दूर करने के लिए बीचबचाव में कई खिलाड़ियों को आना पड़ा। दोनों दिग्गजों के बीच गरमा-गरम इतनी बढ़ गई थी कि कई प्लेयर्स बीच-बचाव करने आए लेकिन विराट-गौतम पर कोई असर नहीं पड़ा।

बारिश से प्रभावित स लो स्कोरिंग मैच में लखनऊ की टीम 127 रन भी चेज नहीं कर पाई। लखनऊ की शुरुआत खराब रही और उसने सात ओवरों में अपने शीर्ष पांच बल्लेबाज गंवा दिए। कृष्णप्पा गौतम ने कुछ हिम्मत जरूर दिखाई, लेकिन एलएसजी 19.5 ओवर में 108 रन पर आउट हो गई।

कैसे शुरू हुई लड़ाई

विराट दरअसल बेंगलुरु की फील्डिंग शुरू होने के बाद से एग्रेसिव नजर आ रहे थे और लखनऊ के खिलाडियों के लगातार आउट होने के साथ उनक जोश बढ़ता ही जा रहा था। पहले तो कोहली ने 2 शानदार कैच लेकर दर्शकों की ओर मुंह पर उंगली रखते हुए सेलिब्रेट किया। हालांकि, बहस की शुरुआत नवीन उल हक के साथ हुई। इसके बाद वह अमित मिश्रा और गौतम गंभीर से भी भिड़े।

फिर मैच खत्म होने के बाद उनकी लखनऊ के मेंटॉर गौतम गंभीर के साथ तीखी बहस हो गई। ये मामला आगे बढ़ता देख खिलाड़ियों ने कोहली और गंभीर के बीच मामला शांत कराया। अंत में लोकेश राहुल के साथ लंबी बातचीत के बाद मामला शांत हुआ। इन घटनाओं के वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

हाथ मिलाते समय भी दोनों खिलाडियों में दिखी नौंक-झौंक

मुकाबले खत्म होने के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच हाथ मिलाते समय भी तकरार देखने को मिली। गंभीर और कोहली ने जब हाथ मिलाया तब दोनों के हाथ झटकते हुए दिखाई दिए। हालांकि, यह मामला यहां तक नहीं रुका और बाद में भी दोनों में जुबानी जंग देखने को मिली।

 

विराट ने स्टोरी पोस्ट कर दी सफाई

इस मैच के बाद विराट कोहली ने इंस्टाग्राम में एक स्टोरी लगाई है, जिसे उनकी सफाई के रूप में देखा जा रहा है। इस स्टोरी में लिखा है “हम जो भी सुनते हैं, वह तथ्य नहीं एक राय होती है। हम जो भी देखते हैं, वह सच नहीं एक नजरिया होता है।”

First Published - May 2, 2023 | 11:45 AM IST

संबंधित पोस्ट