facebookmetapixel
19 साल की सत्ता का राज! हर चुनाव में क्या नई चाल चलते थे नीतीश कुमार?12 महीने में पैसा डबल! Q2 रिजल्ट के बाद कंज्यूमर स्टॉक पर ब्रोकरेज लट्टू, Q2 में 190% बढ़ा मुनाफाMaithili Thakur: बिहार को मिलने वाली है सबसे कम उम्र की विधायक! देखिए पहले किसने बनाया था ये रिकॉर्डमोतीलाल ओसवाल ने इस डिफेंस शेयर पर लगाया बड़ा दांव, 32% रिटर्न का अनुमानMRF Q2FY26 results: मुनाफा 12% तक बढ़ा, ₹3 के अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलानथोक से खुदरा तक तेजी से गिरी महंगाई दर – आखिर क्या हुआ अक्टूबर में?आंध्र प्रदेश में 10 साल में ₹1 लाख करोड़ का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप: करण अदाणीCapillary Technologies IPO: सॉफ्टवेयर कंपनी का आईपीओ खुला, अप्लाई करना ठीक रहेगा या करें अवॉइड ?Tata Steel के Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज एक्टिव; मोतीलाल ओसवाल ने ₹210 का अपसाइड टारगेट दियाInfosys के ₹18,000 करोड़ के ‘बायबैक’ की रिकॉर्ड डेट आज: जानें निवेशक कब कर पाएंगे शेयर टेंडर

IPL auction 2024: मिचेल स्टार्क बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, KKR ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ, भारत के मनीष पांडे और दक्षिण अफ्रीका के रिली रोसो को कोई खरीदार नहीं मिला।

Last Updated- December 19, 2023 | 3:59 PM IST
IPL auction 2024: Mitchell Starc becomes the most expensive player in IPL history, bought by KKR for Rs 24.75 crore

IPL auction 2024: मिचेल स्टार्क अपने हमवतन पैट कमिंस को पीछे छोड़कर आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा। स्टार्क न केवल आईपीएल के इतिहास में अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं, बल्कि वह पहले खिलाड़ी हैं जिन पर टीम बजट का लगभग 1/4 खर्च किया गया है।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने आईपीएल नीलामी के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड बनाया। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने उन्हें 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल को चेन्नई सुपर किंग्स ने दुबई में चल रही आईपीएल नीलामी में 14 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा।

पंजाब किंग्स ने भारत के मध्यम गति के गेंदबाज हर्षल पटेल को  11.75 करोड़ रुपये में खरीदा। अल्जारी जोसेफ को आरसीबी ने 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा।

हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप फाइनल के नायक ट्रेविस हेड को मंगलवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी के दौरान 6.80 करोड़ रुपए में खरीदकर अपनी टीम से जोड़ा जबकि वेस्टइंडीज के रोवमैन पावेल को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 7.40 करोड़ रुपए में खरीदा।

गेराल्ड कोएत्जी को मुंबई इंडियंस ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा।  कोएत्जी का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था। ट्रेिस्टन स्टब्स को दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपये के बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया। केएस भरत को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 50 लाख की कीमत में खरीदा।

चेतन सकारिया को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 50 लाख रुपये के बेस प्राइस पर अपने साथ जोड़ा।

नीलामी में सबसे पहला नाम वेस्टइंडीज के T20 कप्तान पावेल का था जिनका आधार मूल्य दो करोड रुपए था। उनको खरीदने के लिए तीन टीमों ने दिलचस्पी दिखाई। आखिर में राजस्थान रॉयल्स की टीम इस ‘बिग हिटर’ को अपनी टीम से जोड़ने में सफल रही।

Also read: IPL auction 2024: आज दोपहर 1 बजे से शुरू होगी नीलामी; चेक करें स्ट्रीमिंग डिटेल

पावेल कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में बारबाडोस रॉयल्स के कप्तान भी हैं। भारत के खिलाफ विश्व कप फाइनल में मैच विजेता शतक जड़ने वाले हेड को खरीदने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स ने बोली लगाई। इस विकेटकीपर बल्लेबाज को आखिर में सनराइजर्स ने अपनी टीम से जोड़ा।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ, भारत के मनीष पांडे और दक्षिण अफ्रीका के रिली रोसो को कोई खरीदार नहीं मिला जबकि इंग्लैंड के हैरी ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने चार करोड़ रुपए में खरीदा।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए आज दुबई में खिलाड़ियों की नीलामी हो रही है।  इस मिनी ऑक्शन में 332 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला हो रहा है, जिसमें 216 भारतीय और 116 विदेशी प्लेयर्स हैं।

First Published - December 19, 2023 | 2:39 PM IST

संबंधित पोस्ट