facebookmetapixel
सस्ते स्टील पर बड़ा प्रहार! भारत ने वियतनाम पर 5 साल का अतिरिक्त टैक्स लगाया45% तक मिल सकता है रिटर्न! शानदार नतीजों के बाद Vodafone Idea, Bharti Airtel में तगड़ी तेजी का सिग्नलदिग्गज Defence Stock बन सकता है पोर्टफोलियो का स्टार, ब्रोकरेज का दावा- वैल्यूएशन तगड़ा; 35% रिटर्न का मौका2025 में 7% की रफ्तार से बढ़ेगी भारत की GDP, मूडीज ने जताया अनुमान35% गिर सकता है ये सरकारी Railway Stock! ब्रोकरेज का दावा, वैल्यूएशन है महंगाक्या सोने की बढ़ती कीमतें आने वाली महंगाई का संकेत दे रही हैं? एक्सपर्ट ने दिया बड़ा संकेतPhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांग

IPL Auction 2024: आईपीएल की मेगा नीलामी का काउंटडाउन शुरू, जानें कब और कहां देख सकेंगे Live ऑक्शन

टूर्नामेंट से पहले सभी दस फ्रेंचाइज़ियों को नीलामी के जरिये अपनी टीमों को भरने और उनमें सुधार करने का मौका मिलेगा।

Last Updated- December 18, 2023 | 11:04 PM IST
IPL Auction

Dubai IPL Auction 2024 Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की नीलामा का काउंटडाउन शुरू हो गया है। हर साल की तरह इस बार भी फैंस आईपीएल की नीलामी सभी को बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं। ऑक्शन शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटे रह गए हैं।

बता दें कि इस बार की आईपीएल नीलामी दिलचस्प होने वाली है। हर बार की तरह इस बार भी सबकी नजरें IPL में सबसे महंगे बिकने वाली खिलाड़ी पर होंगी। ऑक्शन में सभी दस टीमें इंडियन प्रीमियर T20 लीग के 17वें एडिशन से पहले अपने स्क्वॉड को पूरा करने के लिए एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करेंगी।

कब शुरू होगा IPL?

IPL 2024 का 17वां संस्करण 2024 में मार्च में शुरू होगा और यह मई तक चलेगा। टूर्नामेंट से पहले सभी दस फ्रेंचाइज़ियों को नीलामी के जरिये अपनी टीमों को भरने और उनमें सुधार करने का मौका मिलेगा।

इससे पहले 26 नवंबर 2023 को दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग के अगले सीज़न के लिए रिटेन किए गए खिलाड़ियों की अंतिम लिस्ट का ऐलान किया गया था। ट्रेडिंग विंडो की सबसे बड़ी खबर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का गुजरात टाइटंस से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में ट्रांसफर रही।

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) न सिर्फ हार्दिप पंड्या को खरीद लिया बल्कि उन्हें आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक माने जाने वाले रोहित शर्मा के स्थान पर टीम का कप्तान भी बना दिया।

-IPL 2024 का ऑक्शन कब और कहां होगा ?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 17वें एडिशन का ऑक्शन 19 दिसंबर, 2023 को दुबई में आयोजित होगा। आईपीएल इतिहास में यह पहली बार होगा कि नीलामी भारत के बाहर आयोजित की जा रही है। आईपीएल 2024 में CSK, DC, PBKS, KKR,RCB, SRH, GT, MI, RR और LSG शामिल हैं।

-आईपीएल 2024 की नीलामी का वेन्यू ?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल नीलामी 2024 दुबई के कोका-कोला एरिना में आयोजित की जाएगी।

-आईपीएल नीलामी 2024 का लाइव ब्रॉडकास्ट कब और कहां देखें?

बता दें कि आईपीएल फैंस आईपीएल नीलामी 2024 को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।

–आईपीएल नीलामी 2024 ऑनलाइन कहां देखें?

आईपीएल नीलामी 2024 को भारत में JioCinema ऐप और वेबसाइट पर मुफ्त में लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा।

-मेगा नीलामी बनाम मिनी नीलामी में क्या अंतर है?

मेगा नीलामी vs मिनी नीलामी: मेगा नीलामी और मिनी-नीलामी के बीच अंतर यह है कि मेगा नीलामी से पहले, टीमों को केवल तीन से पांच खिलाड़ियों को बनाए रखने की अनुमति होती है, जबकि मिनी-नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी किसी भी संख्या में खिलाड़ियों को बनाए रख सकती हैं।

IPL 2024 की नीलामी से पहले सभी टीमों के पास पर्स में बचा हुआ पैसा

रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट की घोषणा के बाद टीमों का बचा हुआ पर्स बढ़ गया है। प्रत्येक टीम को 5 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दी गई है, जिससे उनका पर्स 100 करोड़ रुपये हो गया। वे पिछली नीलामी से अपना बचा हुआ पर्स अपने साथ रखेंगे और सभी रिटेंशन और रिलीज़ के साथ, 19 दिसंबर को नीलामी में जाने के लिए उनके पास कितना बचा है।

IPL 2024/स्क्वाड साइज/सैलरी कैप/उपलब्ध स्लॉट
फ्रेंचाइज खिलाड़ियों की संख्या विदेशी खिलाड़ियों की संख्या  खर्च की गई कुल रकम (Rs.) उपलब्ध सैलरी कैप (Rs.) उपलब्ध स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के स्लॉट
CSK 19 5 68.6 CR 31.4 CR 6 3
DC 16 4 71.05 CR 28.95 CR 9 4
GT 17 6 61.85 CR 38.15 CR 8 2
KKR 13 4 67.3 CR 32.7 CR 12 4
LSG 19 6 86.85 CR 13.15 CR 6 2
MI 17 4 82.25 CR 17.75 CR 8 4
PBKS 17 6 70.9 CR 29.1 CR 8 2
RCB 19 5 76.75 CR 23.75 CR 7 4
RR 17 5 85.5 CR 14.5 CR 8 3
SRH 19 5 66 CR 34 CR 6 3
कुल 173 50 737.05 CR 262.95 CR 77 30

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के पास पर्स में सबसे ज्यादा पैसा बचा है। CSK के पास बाकी रकम 31.4 करोड़ रुपये है, जो अन्य 9 टीमों में सबसे ज्यादा है। टीम अंबाती रायुडु की जगह लेने के लिए किसी अनुभवी भारतीय बल्लेबाज के नाम पर भी विचार करेंगी और ऐसे में मनीष पांडे का विकल्प होगा। नीलामी रोस्टर में अनुभवी भारतीय बल्लेबाजों की संख्या कम है। टीम अगर तेज गेंदबाजी विभाग को मजबूत करना चाहेगी तो जोश हेजलवुड एक विकल्प हैं।

 

 

image.png

 

सोर्स: आईपीएल आधिकारिक वेबसाइट; डेटा: 19 दिसंबर को आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले

First Published - December 18, 2023 | 4:59 PM IST

संबंधित पोस्ट