facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

IPL 2024: Orange Cap की रेस में अब विदेशी बैट्समैन भी शामिल, Purple Cap की दौड़ में अर्शदीप का नाम आगे

पर्पल कैप की इस दौड़ में सबसे आगे हैं चेन्नई सुपर किंग्स के मुस्तफिजुर रहमान जो कि 9 विकेट झटक चुके हैं।

Last Updated- April 10, 2024 | 10:37 AM IST
Heinrich Klaasen
Photo Credit- 'X' ORANGE ARMY @SUNRISERSU

IPL 2024 Orange And Purple Cap: क्रिकेट प्रेमियों के लिए आईपीएल के मैच जितने दिलचस्प होते जा रहे हैं, क्रिकेट के दीवानों की उतनी ही दिलचस्पी बढ़ रही है ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस की। अभी तक आईपीएल की ऑरेंज कैप की रेस में जो टॉप 5 नाम शामिल वो सारे भारतीय थे। लेकिन अब इस रेस में टॉप 5 प्लेयर्स में एक विदेशी बल्लेबाज का नाम जुड़ने से मामला और रोमांचक हो गया है।

दरअसल यहां बात हो रही है सनराइजर्स हैदराबाद के ब्लास्टर बैट्समैन हेनरिक क्लासेन की, क्लासेन ने ऑरेंज कैप की रेस में शामिल शीर्ष 5 प्लेयर्स में अपनी जगह भी बना ली है। कल यानी मंगलवार को हुए पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में क्लासेन की पारी तो ज्यादा प्रभावी नहीं थी उन्होंने 09 रन ही बनाए लेकिन ऑरेंज कैप की रेस में वे नंबर तीन पर आ गए हैं।

विराट सबसे आगे

वहीं ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं विराट कोहली, जिन्होंने अब तक 5 मैचों में 316 रन बनाए हैं। विराट अभी तक एक शतक और 2 अर्धशतक जड़ चुके हैं।

ये भी पढ़ें- मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम की पाकिस्तानी टीम में वापसी, चुनी गई 17 सदस्यीय टीम

दूसरे नंबर की बात करें तो वो हैं गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन, जिन्होंने 5 मैचों में अब तक 191 रन बटोरे हैं इसके बाद तीसरे नंबर पर आ गए हैं हैदराबाद के हेनरिक क्लासेन, जिन्होंने 186 रन बनाए हैं, रियान पराग 185 रन के साथ चौथे और शुभमन गिल 183 रनों के साथ पांचवें नंबर पर हैं।

पर्पल कैप की दौड़ में अर्शदीप सिंह शामिल
अब बात करें पर्पल कैप की तो इस रेस में नाम शामिल हुआ है पंजाब किंग्स के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह का। अर्शदीप ने हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 4 विकेट लिए, जिसके बाद वह पर्पल कैप की दौड़ में शामिल हो गए।

ये भी पढ़ें- विज्ञापन जगत में छाने लगीं महिला क्रिकेटर, करार की रकम भी बढ़ रही

पर्पल कैप की इस दौड़ में सबसे आगे हैं चेन्नई सुपर किंग्स के मुस्तफिजुर रहमान जो कि 9 विकेट झटक चुके हैं, इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल और पंजाब के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह दोनों ही 8-8 विकेट के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। चौथे नंबर पर रेस लगा रहे हैं दिल्ली कैपिटल्स के खलील अहमद जो अब तक 7 विकेट ले चुके हैं और पंजाब किंग्स के कगीसो रबाडा पांचवें नंबर पर हैं। रबाडा ने भी अब तत 7 विकेट लिए हैं।

First Published - April 10, 2024 | 10:37 AM IST

संबंधित पोस्ट