रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सोमवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले वीकेंड पर उसके जियो सिनेमा ऐप्लिकेशन पर रिकॉर्ड 1.47 अरब मिनट तक लोगों ने इसे देखा है। साथ ही कहा कि 5 करोड़ लोगों ने ऐप्लिकेशन डाउनलोड भी किया है।
मुकेश अंबानी की रिलायंस के स्वामित्व वाली मीडिया इकाई नेटवर्क 18 के वायकॉम 18 ने कहा कि इस बार पहले वीकेंड में ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आईपीएल देखने वालों की संख्या पिछले सीजन की कुल संख्या से अधिक हो गई है। वायकॉम 18 ने साल 2023-2027 तक के लिए 237.58 अरब रुपये में डिजिटल अधिकार हासिल किए हैं। इससे पहले यह डिज्नी के पास थे।
वहीं दूसरी ओर, डिज्नी की स्वामित्व वाली स्टार इंडिया, जो आईपीएल की आधिकारिक ब्रॉडकास्टर है उसने कहा कि पिछली बार की चैंपियन गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शुक्रवार को हुए उद्घाटन मैच को टेलीविजन पर 8.7 अरब मिनट तक लोगों ने देखा।
वायकॉम ने कहा कि मैच के दौरान एक वक्त पर 1.6 करोड़ लोग जियो सिनेमा पर मौजूद थे।
वायकॉम 18 स्पोर्ट्स के मुख्य कार्याधिकारी अनिल जयराज ने एक बयान में कहा, ‘लोग अब तेजी से डिजिटल की ओर रुख कर रहे है और इस सप्ताह जियो सिनेमा का प्रदर्शन इसकी गवाही भी देता है।’
वहीं डिज्नी स्टार ने अपने बयान में कहा कि टेलीविजन पर निर्बाध रूप से क्रिकेट का लुत्फ उठाना अभी भी लोगों के लिए पसंदीदा जगह है।
First Published - April 3, 2023 | 11:11 PM IST
संबंधित पोस्ट