facebookmetapixel
दिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

IPL 2023 : 1.47 अरब मिनट तक जियो सिनेमा पर देखा आईपीएल

Last Updated- April 03, 2023 | 11:11 PM IST
IPL 2023: The big battle off the field between Viacom 18 and Disney-Star

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सोमवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले वीकेंड पर उसके जियो सिनेमा ऐप्लिकेशन पर रिकॉर्ड 1.47 अरब मिनट तक लोगों ने इसे देखा है। साथ ही कहा कि 5 करोड़ लोगों ने ऐप्लिकेशन डाउनलोड भी किया है।
मुकेश अंबानी की रिलायंस के स्वामित्व वाली मीडिया इकाई नेटवर्क 18 के वायकॉम 18 ने कहा कि इस बार पहले वीकेंड में ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आईपीएल देखने वालों की संख्या पिछले सीजन की कुल संख्या से अधिक हो गई है। वायकॉम 18 ने साल 2023-2027 तक के लिए 237.58 अरब रुपये में डिजिटल अधिकार हासिल किए हैं। इससे पहले यह डिज्नी के पास थे।
वहीं दूसरी ओर, डिज्नी की स्वामित्व वाली स्टार इंडिया, जो आईपीएल की आधिकारिक ब्रॉडकास्टर है उसने कहा कि पिछली बार की चैंपियन गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शुक्रवार को हुए उद्घाटन मैच को  टेलीविजन पर 8.7 अरब मिनट तक लोगों ने देखा।
वायकॉम ने कहा कि मैच के दौरान एक वक्त पर 1.6 करोड़ लोग जियो सिनेमा पर मौजूद थे।
वायकॉम 18 स्पोर्ट्स के मुख्य कार्याधिकारी अनिल जयराज ने एक बयान में कहा, ‘लोग अब तेजी से डिजिटल की ओर रुख कर रहे है और इस सप्ताह जियो सिनेमा का प्रदर्शन इसकी गवाही भी देता है।’
वहीं डिज्नी स्टार ने अपने बयान में कहा कि टेलीविजन पर निर्बाध रूप से क्रिकेट का लुत्फ उठाना अभी भी लोगों के लिए पसंदीदा जगह है।

First Published - April 3, 2023 | 11:11 PM IST

संबंधित पोस्ट