facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

IPL 2023 : 1.47 अरब मिनट तक जियो सिनेमा पर देखा आईपीएल

Last Updated- April 03, 2023 | 11:11 PM IST
IPL 2023: The big battle off the field between Viacom 18 and Disney-Star

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सोमवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले वीकेंड पर उसके जियो सिनेमा ऐप्लिकेशन पर रिकॉर्ड 1.47 अरब मिनट तक लोगों ने इसे देखा है। साथ ही कहा कि 5 करोड़ लोगों ने ऐप्लिकेशन डाउनलोड भी किया है।
मुकेश अंबानी की रिलायंस के स्वामित्व वाली मीडिया इकाई नेटवर्क 18 के वायकॉम 18 ने कहा कि इस बार पहले वीकेंड में ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आईपीएल देखने वालों की संख्या पिछले सीजन की कुल संख्या से अधिक हो गई है। वायकॉम 18 ने साल 2023-2027 तक के लिए 237.58 अरब रुपये में डिजिटल अधिकार हासिल किए हैं। इससे पहले यह डिज्नी के पास थे।
वहीं दूसरी ओर, डिज्नी की स्वामित्व वाली स्टार इंडिया, जो आईपीएल की आधिकारिक ब्रॉडकास्टर है उसने कहा कि पिछली बार की चैंपियन गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शुक्रवार को हुए उद्घाटन मैच को  टेलीविजन पर 8.7 अरब मिनट तक लोगों ने देखा।
वायकॉम ने कहा कि मैच के दौरान एक वक्त पर 1.6 करोड़ लोग जियो सिनेमा पर मौजूद थे।
वायकॉम 18 स्पोर्ट्स के मुख्य कार्याधिकारी अनिल जयराज ने एक बयान में कहा, ‘लोग अब तेजी से डिजिटल की ओर रुख कर रहे है और इस सप्ताह जियो सिनेमा का प्रदर्शन इसकी गवाही भी देता है।’
वहीं डिज्नी स्टार ने अपने बयान में कहा कि टेलीविजन पर निर्बाध रूप से क्रिकेट का लुत्फ उठाना अभी भी लोगों के लिए पसंदीदा जगह है।

First Published - April 3, 2023 | 11:11 PM IST

संबंधित पोस्ट