facebookmetapixel
सोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कमकंपनियां दीवाली पर कर्मचारियों और ग्राहकों को स्वादिष्ट और उपयोगी उपहार देने में दिखा रहीं बढ़त!किर्लोस्कर का औद्योगिक सुधार पर दांव, अरबों डॉलर की राजस्व वृद्धि पर नजरLokah Chapter 1: Chandra ने ₹30 करोड़ बजट में ₹300 करोड़ की कमाई की, दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ाH-1B वीजा पर निर्भर नहीं है TCS, AI और डेटा सेंटर पर फोकस: के कृत्तिवासनदूसरी तिमाही के दौरान प्रमुख सीमेंट कंपनियों की आय में मजबूती का अनुमान

Ind vs Aus WTC Final 2023: कौन जीतेगा फाइनल? सुनील गावस्कर ने दिया रिकी पोंटिंग को जवाब

Last Updated- September 19, 2023 | 3:44 PM IST
Who are favourites to win WTC 2023 Final, Australia or India? Sunil Gavaskar disagrees with Ricky Ponting

Ind vs Aus, WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप खिताब के लिए आपस में भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। दोनों टीमें 7 जून को लंदन के ओवल मैदान में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला ग्रेड 1 ड्यूक गेंद से खेला जाएगा। मैच 7 से 11 जून के बीच खेला जाएगा। 12 जून का दिन रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है।

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम की नजरें ICC (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) खिताब के एक दशक के सूखे को खत्म करने पर टिकी होंगी। भारत ने पिछला ICC खिताब 2013 में इंग्लैंड में चैंपियन्स ट्रॉफी के रूप में जीता था। इसके बाद भारत को तीन बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा जबकि टीम चार बार सेमीफाइनल में हारी।

टीम इंडिया को लेकर रिकी पोंटिंग ने कही ये बात

धीरे-धीरे यह महा-मुकाबला करीब आ रहा है। दोनों टीम की भिड़त से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि IPL 2023 के लंबे सत्र से थकान के कारण भारतीय टीम को नुकसान हो सकता है। पोंटिंग ने इस बात पर जोर दिया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के कम खिलाड़ी IPL 2023 में खेल रहे थे। इस कारण उनकी टीम तरोताजा है और उनका माइंडसेट एकदम फ्रेश है। वहीं, अधिक भारतीय खिलाड़ी IPL 2023 में शामिल थे।

सुनीव गवास्कर ने पोंटिंग को दिया जवाब

पोंटिंग के सवालों का जवाब देने के लिए महान भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने मोर्चा संभाला। गावस्कर ने पोंटिंग के इस दावे का खंडन किया और खेल के फार्मेंट की जगह महत्वपूर्ण फिक्स्चर से पहले अभ्यास के महत्व पर बल दिया। गावस्कर ने जोर देकर कहा कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त रखती है, अधिकांश खिलाड़ी फॉर्म में है। उन्होंने IPL या काउंटी क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा ने शानदार प्रदर्शन किया है।

गावस्कर ने इंडिया टुडे को कहा, ‘एक बड़े मैच के लिए, आपको अपने पैरों के नीचे मील की जरूरत है। और अधिकांश भारतीय खिलाड़ियों ने ऐसा किया है। यहां तक ​​कि एक खिलाड़ी जो IPL में नहीं था, पुजारा काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे और मजे के लिए शतक बना रहे थे। तो हां, टीम इंडिया बेहतर स्थिति में हैं।’

आगे उन्होंने कहा, ‘मैं भारत को बढ़त दूंगा। मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि परिस्थितियां ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में हैं।’

यहां देखे सकते हैं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

यह खिताबी मुकाबला इंग्लैंड की राजधानी लंदन के केनिंटन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर मैच लाइव देखा जा सकता है और डिज्नी + हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

First Published - June 7, 2023 | 12:24 PM IST

संबंधित पोस्ट