T20 World Cup Winning Prize: इस बार अमेरिका और वेस्टइंडीज में आयोजित हो रहे T20 वर्ल्ड कप के लिए प्राइज मनी का ऐलान कर दिया गया है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup) जितनी वाली टीम को टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा विनिंग प्राइस मिलेगा।
बता दें कि ICC टी20 वर्ल्ड कप के नौवें एडिशन में 20 टीमें वेस्टइंडीज और अमेरिका के नौ स्थानों पर 28 दिनों तक एक दूसरे से भिड़ेंगी। यह इस फॉर्मेट में अब तक सबसे बड़ा आयोजन होगा।
इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड (ICC) ने सोमवार को जारी बयान में प्राइज मनी का ऐलान कर दिया। बयान के अनुसार, फाइनल मैच में हारने वाली टीम को कम से कम 12.8 लाख डॉलर का ईनाम मिलेगा जबकि सेमीफाइनल में हारने वाली प्रत्येक टीम को 787,500 डॉलर मिलेंगे।
वहीं, जो टीमें दूसरे राउंड से आगे नहीं बढ़ें पाएंगी उन्हें 382,500 डॉलर मिलेंगे। इसके अलावा नौवें और 12वें स्थान के बीच रहने वाली टीमों को 247,500 डॉलर का प्राइज दिया जाएगा।
इसके अलावा 13वें से 20वें स्थान तक की रैंकिंग वाली टीमों को 225,000 डॉलर मिलेंगे। आईसीसी ने बताया कि सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल को छोड़कर प्रत्येक टीम को जीते गए हर मैच के लिए अलग से 31,154 डॉलर मिलेंगे।
T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को 24.5 लाख डॉलर का ईनाम
आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 1.125 करोड़ डॉलर के रिकॉर्ड- प्राइज फंड का ऐलान किया है। ट्रॉफी जीतने वाली टीम को कम से कम 24.5 लाख डॉलर मिलना तय है। यह ईनाम भारतीय करेंसी यानी रुपये में 20 करोड़ रुपये के आस पास बैठता है।
India T20 World Cup 2024 Squad
अमेरिका में एक जून से शुरू हो रहे T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 15 सदस्यों वाली भारतीय टीम का मंगलवार को ऐलान कर दिया।
टीम की जिम्मेदारी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को ही दी गई है जबकि ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को उपकप्तान चुना गया है। वहीं, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा गया है।
T20 World Cup के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (वीसी), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह , जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज।
