facebookmetapixel
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन की तारीख तय! रूट, स्पीड जान लीजिएनए साल में मनी मैनेजमेंट के 6 दमदार टिप्स, जेब में हमेशा रहेंगे पैसेMarket This Week: सेंसेक्स-निफ्टी 1% चढ़े, निवेशकों की वेल्थ ₹6 लाख करोड़ बढ़ी; ऑटो-मेटल स्टॉक्स चमकेITC Share Price: दो दिन में 15% लुढ़का, अब ब्रोकरेज ने किया डाउनग्रेड; आगे क्या करें निवेशक ?8th Pay Commission, EPF, टैक्स से लेकर बैंकिंग तक: 2026 में आपके लिए क्या-क्या बदलने वाला है?Mirae Asset की पैसा 4 गुना करने वाली स्कीम, मंथली ₹10,000 की SIP से 10 साल में बना ₹30 लाख का फंड32% रिटर्न देने को तैयार ये Media Stock, ब्रोकरेज ने कहा- कंसोलिडेशन का फेस पूरा; अब भरेगा उड़ानFASTag यूजर्स को बड़ी राहत: 1 फरवरी से कारों के लिए KYV की झंझट खत्म, NHAI का बड़ा फैसलासफायर फूड्स का देवयानी इंटरनेशनल में मर्जर, शेयरहोल्डर्स को होगा फायदा? जानें कितने मिलेंगे शेयरसिगरेट कंपनियों के शेयरों में नहीं थम रही गिरावट, लगातार दूसरे दिन टूटे; ITC 5% लुढ़का

साल-दर-साल IPL की ब्रांड वैल्यू बेमिसाल

Last Updated- December 22, 2022 | 10:27 PM IST
IPL Schedule 2023: From March 31 to May 28, there will be a big bang, see the full schedule here

ब्रांड फाइनैंस की गुरुवार को जारी नई रिपोर्ट में बताया गया है कि 2022 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का ब्रांड वैल्यू लगभग दोगुनी हो गई है। अंतरराष्ट्रीय ब्रांड मूल्यांकन फर्म के अनुसार 2022 में आईपीएल का ब्रांड वैल्यू 8.4 अरब डॉलर हो गया, जो इससे पहले 2021 में 4.7 अरब डॉलर था। अजीमन फ्रांसिस, ब्रांड फाइनैंस इंडिया ने कहा कि दो नई टीमों को जोड़ने और जून में हुई 2023-27 के लिए मीडिया अधिकार की नीलामी के कारण ऐसा संभव हो सका है।

शुक्रवार को कोच्चि में आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होगी। 273 भारतीय खिलाड़ियों सहित 405 खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई जाएगी। 10 टीमों के बीच शुक्रवार को होने वाली नीलामी के लिए कुल 205.6 करोड़ रुपए उपलब्ध हैं। फ्रांसिस ने कहा, ‘जून में मीडिया अधिकार 6.2 अरब डॉलर (48,390 करोड़ रुपये) में बिके। इसके बाद, दो नई फ्रेंचाइजी टीमों (गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स) की नीलामी ने करीब 12,500 करोड़ रुपये (1.5 अरब डॉलर) जुटाए। इसने 2022 में ब्रांड वैल्यू वृद्धि में इजाफा करते हुए प्रोफाइल को और बढ़ाया।’

ब्रांड फाइनैंस के अनुसार 2008 में शुरू होने के बाद से आईपीएल कैसे विकसित हुआ है, इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि इसका ब्रांड मूल्य एक वर्ष (2009) में 2 अरब डॉलर तक पहुंच गया और 2009 से 2022 तक आईपीएल ब्रांड वैल्यू में 318 फीसदी का इजाफा हुआ है। यह ध्यान रखना भी दिलचस्प है कि 2023-27 लिए टेलीविजन और डिजिटल अधिकार संयुक्त रूप से पिछले अधिकारों के मूल्य (2018-22 के लिए 16,347.50 करोड़ रुपये) से ढाई गुना अधिक हो गए।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा था कि नए मीडिया अधिकारों की नीलामी ने प्रति मैच मूल्य के मामले में नैशनल फुटबॉल लीग के बाद आईपीएल को दूसरी सबसे मूल्यवान खेल लीग के रूप में उभरने में मदद की। अजीमोन ने कहा कि ब्रांड वैल्यू के मामले में मुंबई इंडियंस 8.3 करोड़ डॉलर के साथ सबसे मूल्यवान टीम बनी हुई है। इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स 7.68 करोड़ डॉलर और 7.36 अरब डॉलर के साथ है।

यह भी पढ़ें: भारतीय हॉकी टीम विश्व कप जीतने में सक्षम: दिलीप टिर्की

ब्रांड की ताकत के मामले में, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु 2022 में सबसे मजबूत थी। इसका ब्रांड वैल्यू सालाना आधार पर 34 फीसदी बढ़कर 6.8 करोड़ डॉलर के आंकड़े को छू गया। मुंबई इंडियंस ने पिछले साल की तुलना में 4 फीसदी की मामूली वृद्धि करते हुए ब्रांड वैल्यू के मामले में आईपीएल के सबसे मजबूत ब्रांडों में अपनी स्थिति बरकरार रखी और 2022 में शुरुआत करने वाली और विजेता बनी गुजरात टाइटन्स ने मैदान पर प्रदर्शन के कारण 4.74 करोड़ डॉलर के साथ ब्रांड वैल्यू के मामले में भी अपनी छाप छोड़ी।

First Published - December 22, 2022 | 10:27 PM IST

संबंधित पोस्ट