facebookmetapixel
CDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं900% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: निवेशक हो जाएं तैयार! अगले हफ्ते 40 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, होगा तगड़ा मुनाफाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट, छोटे निवेशकों के लिए बनेगा बड़ा मौकादेश में बनेगा ‘स्पेस इंटेलिजेंस’ का नया अध्याय, ULOOK को ₹19 करोड़ की फंडिंगस्पैम और स्कैम कॉल्स से राहत! CNAP फीचर से पता चलेगा कॉल करने वाला कौन

समाजवादी पार्टी ने 3 बागी विधायकों को किया पार्टी से बाहर, मनोज पांडे, अभय सिंह और राकेश सिंह पर हुई कार्रवाई

राज्यसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने वाले तीन सपा विधायकों को पार्टी से निकाला गया। हालांकि, बाकी चार विधायकों पर पार्टी ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है।

Last Updated- June 23, 2025 | 3:13 PM IST
Akhilesh Yadav
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव | फाइल फोटो

घर वापसी के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार Samajwadi Party ने उत्तर प्रदेश में बगावत करने वाले सात विधायकों में से तीन को पार्टी से निष्कासित कर दिया। इन विधायकों ने पार्टी से बगावत करते हुए 17 महीने पहले हुए राज्यसभा व विधान परिषद चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया था। बागी सात विधायकों में से दो तो औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल भी हो गए थे।

सोमवार को पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने अयोध्या की गोंसाईगंज से विधायक अभय सिंह, अमेठी जिले की गौरीगंज से विधायक राकेश सिंह और रायबरेली की ऊंचाहार सीट के मनोज पांडे को निष्कासित करने का ऐलान किया। हालांकि, बाकी चार विधायकों पर पार्टी ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है।

Also Read: उत्तर प्रदेश में फर्जी कंपनियों पर योगी सरकार का बड़ा एक्शन, GST में पारदर्शिता पर जोर

राज्यसभा व विधान परिषद फरवरी 2024 में हुए चुनावों में पार्टी व्हिप का उल्लंघन करते हुए सपा विधायकों अभय सिंह, राकेश सिंह, मनोज पांडे, पूजा पाल, विनोद चतुर्वेदी, राकेश पांडे व आशुतोष मौर्य ने भाजपा को वोट दिया था। उस समय मनोज पांडे विधानसभा में सपा के मुख्य सचेतक थे। बाद में लोकसभा चुनावों के दौरान गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में मनोज पांडे व अभय सिंह ने भाजपा की सदस्यता भी ले ली थी।

सपा के इस फैसले के बाद उक्त तीनों विधायक विधानसभा में असंबद्ध सदस्य माने जाएंगे। पार्टी ने इनकी विधायकी समाप्त करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष के सामने याचिका प्रस्तुत नहीं की। शेष चार बागी विधायकों के बारे में सपा नेताओं का कहना है कि इन्हें वापसी का मौका दिया गया है। पार्टी प्रवक्ता उदयवीर सिंह का कहना है कि भविष्य में इन चार विधायकों की वापसी संभव है। वैसे भी पूजा पाल, विनोद चतुर्वेदी, आशुतोष मौर्य व राकेश पांडे ने सपा के खिलाफ न तो कोई बयान दिया है और न ही पार्टी विरोधी काम किया है।

First Published - June 23, 2025 | 3:05 PM IST

संबंधित पोस्ट