facebookmetapixel
टेस्ला के सीईओ Elon Musk की करोड़ों की जीत, डेलावेयर कोर्ट ने बहाल किया 55 बिलियन डॉलर का पैकेजत्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री चमकी, ग्रामीण बाजार ने बढ़ाई रफ्तारGlobalLogic का एआई प्रयोग सफल, 50% पीओसी सीधे उत्पादन मेंसर्ट-इन ने चेताया: iOS और iPadOS में फंसी खतरनाक बग, डेटा और प्राइवेसी जोखिम मेंश्रम कानूनों के पालन में मदद के लिए सरकार लाएगी गाइडबुकभारत-ओमान CEPA में सामाजिक सुरक्षा प्रावधान पर होगी अहम बातचीतईयू के लंबित मुद्दों पर बातचीत के लिए बेल्जियम जाएंगे पीयूष गोयलअनुकूल महंगाई दर ने खोला ब्याज दर कटौती का रास्ता: RBI गवर्नरशुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह में 8% की बढ़ोतरी, रिफंड घटने से मिला सहाराफाइजर-सिप्ला में हुई बड़ी साझेदारी, भारत में प्रमुख दवाओं की पहुंच और बिक्री बढ़ाने की तैयारी

Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने लोक सभा में उनके भाषण के अंश हटाने पर आपत्ति जताई, अध्यक्ष को लिखा पत्र

कांग्रेस की सोशल मीडिया विभाग की अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत के अनुसार राहुल गांधी के भाषण के 13 अंश कार्यवाही से निकाल दिए गए।

Last Updated- July 02, 2024 | 10:16 PM IST
Modi Surname Case: Congress leader Rahul Gandhi

लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखे पत्र में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सदन में सोमवार को दिए गए उनके भाषण के कुछ चुनिंदा अंश कार्यवाही से निकाल दिए गए। उन्होंने कहा कि यह कदम संसदीय लोकतंत्र के सिद्धांतों के खिलाफ है। उनके भाषण के निकाले गए भाग को पुन: शामिल किया जाए।

अपने पत्र में कहा कि अध्यक्ष के पास सदन की कार्यवाही से किसी भी भाषण के अंश हटाने की शक्ति होती है, लेकिन उसके लिए कुछ शर्त होती है, जिसकी व्याख्या लोक सभा में प्रक्रिया एवं व्यवहार की नियमावली में नियम संख्या 380 में की गई है। लोक सभा में नेता विपक्ष के रूप में सोमवार को अपना पहला भाषण देने वाले राहुल ने बिरला को संबोधित पत्र में कहा, ‘मैं यह देखकर स्तब्ध हूं कि मेरे भाषण का काफी हिस्सा लोक सभा की कार्यवाही से हटा दिया गया।’

कांग्रेस की सोशल मीडिया विभाग की अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत के अनुसार राहुल गांधी के भाषण के 13 अंश कार्यवाही से निकाल दिए गए। भाषण के जिन अंशों को सदन की कार्यवाही से निकाला गया हैं उनमें भाजपा की कथित विभाजनकारी राजनीति, अग्निपथ योजना, नोटबंदी, जीएसटी और पूंजीवाद आदि पर टिप्पणियां हैं।

राहुल ने यह भी कहा कि मैं यह कहने के लिए विवश हूं कि भाषण के अंशों को हटाते समय नियम 380 का पालन नहीं किया गया है। मैंने सदन में जो मुद्दे उठाए, वह सच्चाई है और वही वास्तविक स्थिति है।

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी को पत्र लिखा और बुधवार को नीट के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की। हालांकि मंगलवार शाम को प्रधानमंत्री के भाषण के बाद लोक सभा की कार्यवाही टाल दी गई। पिछले 24 घंटों के दौरान संघ परिवार और कई हिंदू संगठनों ने राहुल गांधी के भाषण की आलोचना की और कई जगह प्रदर्शन हुए। हालांकि कांग्रेस सांसदों और शिव सेना (उद्धव) ने उनका बचाव किया।

First Published - July 2, 2024 | 10:16 PM IST

संबंधित पोस्ट