facebookmetapixel
2025 में ₹7 लाख करोड़ डूबने के बाद Nifty IT Index में आई सबसे बड़ी तेजी, आगे क्या करें निवेशकट्रंप बोले- मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे नंबर हैं, तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा15 लाख कर्मचारियों वाली Amazon करेगी 30,000 की छंटनी, खर्च घटाने की बड़ी मुहिम शुरूStock Market today: गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 153 अंक नीचे, निफ्टी भी फिसलाStocks to Watch today: टाटा कैपिटल से लेकर अदाणी एनर्जी तक, इन शेयरों पर रहेगी आज नजर₹70,000 करोड़ की वैल्यूएशन वाली Lenskart ला रही है 2025 का पांचवां सबसे बड़ा IPOरूसी तेल पर पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया, अमेरिकी दबाव के बीच जयशंकर का पलटवारकोयला मंत्रालय ने भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए मसौदा दिशानिर्देश जारी किएबीमा क्षेत्र की बिक्री बढ़ी पर शुरुआती चुनौतियांइलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 5,532 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाएं मंजूर

Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने लोक सभा में उनके भाषण के अंश हटाने पर आपत्ति जताई, अध्यक्ष को लिखा पत्र

कांग्रेस की सोशल मीडिया विभाग की अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत के अनुसार राहुल गांधी के भाषण के 13 अंश कार्यवाही से निकाल दिए गए।

Last Updated- July 02, 2024 | 10:16 PM IST
Modi Surname Case: Congress leader Rahul Gandhi

लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखे पत्र में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सदन में सोमवार को दिए गए उनके भाषण के कुछ चुनिंदा अंश कार्यवाही से निकाल दिए गए। उन्होंने कहा कि यह कदम संसदीय लोकतंत्र के सिद्धांतों के खिलाफ है। उनके भाषण के निकाले गए भाग को पुन: शामिल किया जाए।

अपने पत्र में कहा कि अध्यक्ष के पास सदन की कार्यवाही से किसी भी भाषण के अंश हटाने की शक्ति होती है, लेकिन उसके लिए कुछ शर्त होती है, जिसकी व्याख्या लोक सभा में प्रक्रिया एवं व्यवहार की नियमावली में नियम संख्या 380 में की गई है। लोक सभा में नेता विपक्ष के रूप में सोमवार को अपना पहला भाषण देने वाले राहुल ने बिरला को संबोधित पत्र में कहा, ‘मैं यह देखकर स्तब्ध हूं कि मेरे भाषण का काफी हिस्सा लोक सभा की कार्यवाही से हटा दिया गया।’

कांग्रेस की सोशल मीडिया विभाग की अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत के अनुसार राहुल गांधी के भाषण के 13 अंश कार्यवाही से निकाल दिए गए। भाषण के जिन अंशों को सदन की कार्यवाही से निकाला गया हैं उनमें भाजपा की कथित विभाजनकारी राजनीति, अग्निपथ योजना, नोटबंदी, जीएसटी और पूंजीवाद आदि पर टिप्पणियां हैं।

राहुल ने यह भी कहा कि मैं यह कहने के लिए विवश हूं कि भाषण के अंशों को हटाते समय नियम 380 का पालन नहीं किया गया है। मैंने सदन में जो मुद्दे उठाए, वह सच्चाई है और वही वास्तविक स्थिति है।

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी को पत्र लिखा और बुधवार को नीट के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की। हालांकि मंगलवार शाम को प्रधानमंत्री के भाषण के बाद लोक सभा की कार्यवाही टाल दी गई। पिछले 24 घंटों के दौरान संघ परिवार और कई हिंदू संगठनों ने राहुल गांधी के भाषण की आलोचना की और कई जगह प्रदर्शन हुए। हालांकि कांग्रेस सांसदों और शिव सेना (उद्धव) ने उनका बचाव किया।

First Published - July 2, 2024 | 10:16 PM IST

संबंधित पोस्ट