facebookmetapixel
Editorial: टिकाऊ कर व्यवस्था से ही बढ़ेगा भारत में विदेशी निवेशपीएसयू के शीर्ष पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों का विरोधपहले कार्यकाल की उपलब्धियां तय करती हैं किसी मुख्यमंत्री की राजनीतिक उम्रवित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के दौरान प्रतिभूतियों में आई तेजीलक्जरी ईवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडियाअगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी टीसीएसभारत में 50 करोड़ पाउंड निवेश करेगी टाइड, 12 महीने में देगी 800 नौकरियांसरकार ने विद्युत अधिनियम में ऐतिहासिक संशोधन किया पेश, क्रॉस-सब्सिडी के बोझ से मिलेगी राहतअर्थव्यवस्था बंद कर विकास की गति सीमित कर रहा भारत: जेरोनिम जेटल्मेयरTata Trusts की बैठक में टाटा संस विवाद पर चर्चा नहीं, न्यासियों ने परोपकारी पहल पर ध्यान केंद्रित किया

‘वोट’ के लिए सड़क पर उतरा विपक्ष, संसद से चुनाव आयोग तक विरोध मार्च निकाला

रिजिजू ने पूछा- क्या विपक्ष के सभी 150 सदस्य बैठक के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त के कमरे में जाएंगे?’

Last Updated- August 11, 2025 | 10:51 PM IST
Rahul Gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे समेत विपक्षी सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची में विशेष संशोधन के खिलाफ सोमवार को संसद भवन से चुनाव आयोग के मुख्यालय निर्वाचन तक विरोध मार्च निकाला और ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाया, लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक दिया। भारी हंगामे के बीच कई सांसदों को हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे सांसदों को रोकने के लिए जगह-जगह बैरिकेड लगाए थे। जैसे ही सांसदों को रोका गया, उनमें से कई सड़क पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे, जबकि कुछ महिला सांसद बैरिकेड पर चढ़ गईं और चुनाव आयोग के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में उन्हें पुलिस सड़क किनारे खड़ी बसों में भरकर संसद मार्ग पुलिस स्टेशन ले गई। बाद में सभी सांसदों को रिहा कर दिया गया।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पहले चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उनसे मिलने और अन्य मुद्दों के साथ एसआईआर पर चर्चा करने की अनुमति देने का आग्रह किया था। विपक्ष के मार्च पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि चुनाव आयोग ने इस मुद्दे पर उनसे मिलने के लिए प्रत्येक पार्टी से दो सदस्यों वाले 30 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को बुलाया था।

रिजिजू ने पूछा, ‘अगर वे अपने नेताओं या प्रतिनिधियों की ओर से निर्णय नहीं ले सकते हैं, तो चुनाव आयोग से मिलने का समय क्यों मांग रहे हैं? क्या विपक्ष के सभी 150 सदस्य बैठक के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त के कमरे में जाएंगे?’ रिजिजू ने संसद के दोनों सदनों में बार-बार व्यवधान डालने के लिए विपक्षी दलों की आलोचना की और ऐलान किया कि सरकार उनकी भागीदारी के बिना विधायी एजेंडे के साथ आगे बढ़ेगी। सोमवार को भी संसद ने 8 विधेयकों को पारित किया है। संसदीय कार्य मंत्री रिजिजू ने इस बात से भी इनकार नहीं किया कि मॉनसून सत्र तय समय से पहले समाप्त हो सकता है।

 

First Published - August 11, 2025 | 10:28 PM IST

संबंधित पोस्ट