facebookmetapixel
बालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर, 2026 में भी अधिग्रहण पर रहेगा जोरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश कमाई और डील्स में दम, फिर भी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स पर महंगे वैल्यूएशन का दबावट्रंप के यू-टर्न के बीच शेयर बाजारों में राहत, सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल

Jalandhar by-election: जालंधर उपचुनाव में AAP उम्मीदवार सुशील रिंकू की जीत लगभग तय, कार्यकर्ताओं से जश्न मनाना शुरू किया

Last Updated- May 13, 2023 | 1:57 PM IST
PTI

जालंधर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार सुशील रिंकू जीत की ओर अग्रसर दिख रहे हैं और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार करमजीत कौर चौधरी से 48,000 से अधिक मतों से बढ़त बनाए हुए हैं।

इलेक्शन कमीशन (EC) की वेबसाइट पर उपलब्ध ताजा रुझानों के अनुसार, अब तक डाले गए 8.87 लाख मतों में से 7.10 लाख से ज्यादा मतों की गिनती हो चुकी है।

आप समर्थक पहले से ही जश्न मना रहे हैं, क्योंकि उन्हें अपने उम्मीदवार रिंकू की जीत का भरोसा है। रिंकू को अब तक 2,43,285 वोट मिले हैं, जबकि करमजीत कौर को 1,94,805 वोट मिले हैं।

वेबसाइट के अनुसार, बहुजन समाज पार्टी (BSP) समर्थित शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के उम्मीदवार सुखविंदर कुमार सुखी तीसरे स्थान पर, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के इंदर इकबाल सिंह अटवाल चौथे स्थान पर हैं।

अटवाल को अब तक 1,20,913 वोट और सुखी को 1,13,534 वोट मिले हैं। इस सीट के लिए उपचुनाव 10 मई को हुआ था। मतों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हुई। कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के जनवरी में निधन के कारण यह सीट खाली हो गई थी।

करमजीत कौर कांगेस के दिवंगत नेता की पत्नी हैं। उपचुनाव में 19 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस सीट के लिए 54.70 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 2019 के लोकसभा चुनावों में दर्ज 63.04 प्रतिशत से काफी कम है।

First Published - May 13, 2023 | 1:57 PM IST

संबंधित पोस्ट