दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास पर आम आदमी पार्टी (AAP) की सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) से कथित मारपीट के संबंध में गुरुवार को उनका बयान दर्ज कर लिया।
यह शिकायत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार (Vibhav Kumar) द्वारा आप सांसद पर किए गए कथित हमले के संबंध में दर्ज की गई है।
दिल्ली पुलिस की दो सदस्यीय टीम ने मध्य दिल्ली स्थित उनके आवास पर उनका बयान दर्ज किया। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मालीवाल ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर हुई घटना के बारे में पुलिस को बताया।
पुलिस टीम चार घंटे तक मालीवाल के आवास पर रही
अधिकारी के अनुसार, मालीवाल का बयान दर्ज होने के बाद पुलिस मामले के संबंध में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर सकती है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पीएस कुशवाह के नेतृत्व में पुलिस टीम चार घंटे से अधिक समय तक मालीवाल के आवास पर थी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोमवार सुबह मालीवाल यहां सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन गईं और आरोप लगाया कि केजरीवाल के निजी स्टाफ के एक सदस्य ने मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर उनके साथ “मारपीट” की है।
संजय सिंह ने दिया था कार्रवाई का भरोसा, केजरीवाल ने साधी चुप्पी
इससे पहले मंगलवार को आप (AAP) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा था कि मालीवाल के साथ हुई घटना बेहद निंदनीय है।
हालांकि, आप आदमी पार्टी के संस्थापक और दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मीडियाकर्मियों ने आज जब इस बारे में पूछा तो उन्होंने कोई बयान नहीं दिया और पूरी तरह से चुप्पी साधी रखी।