facebookmetapixel
Bihar Assembly Elections 2025: NDA की प्रंचड जीत पर बोले प्रधानमंत्री मोदी, कहा- यह सुशासन की जीत हैBihar Assembly Elections 2025: कई सीट के अंतिम नतीजे घोषित, NDA प्रत्याशियों की जीत का सिलसिला जारीBihar Election Result: बिहार में NDA की जोरदार वापसी, किसानों के लिए किए बड़े वादों पर अब सबकी नजरेंकांग्रेस का सूपड़ा साफ! कभी 196 सीटें जीतने वाली पार्टी आज सिर्फ 1 सीट पर आगे, भविष्य पर फिर उठे सवालMarket This Week: फार्मा-आईटी शेयरों में चमक से इस हफ्ते चढ़ा बाजार, निवेशकों को ₹7 लाख करोड़ का फायदालालू के दोनों लाल क्या बचा पाएंगे अपनी सीट? तेजस्वी दूसरे तो तेज प्रताप तीसरे नंबर पर; बढ़ रहा वोटों का अंतरजेल में बंद JDU नेता अनंत सिंह मोकामा से 28,000 वोटों से जीते, RJD के वीणा देवी को हरायामहिला-EBC गठबंधन, विपक्षी एकता में कमी: बिहार चुनाव में NDA के शानदार प्रदर्शन के पीछे रहे ये पांच बड़े फैक्टरबिहार विधानसभा चुनाव 2025: यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्टदिल्ली के पॉश इलाकों में घर लेना और महंगा! इंडिपेंडेंट फ्लोर की कीमतों में जबरदस्त उछाल

यूपी में फलों से शराब के उत्पादन को बढ़ावा देगी योगी सरकार

Last Updated- December 11, 2022 | 2:45 PM IST

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार फलों से शराब के उत्पादन को बढ़ावा देगी। प्रदेश में पैदा होने वाले वाले फलों में से उपयोग के बाद बचने वाले 40 फीसदी का इस्तेमाल वाइन के उत्पादन में किया जा सकेगा। वाइन के उत्पादन के लिए प्रदेश सरकार ने मुजफ्फरनगर में इसकी ईकाई की स्थापना को मंजूरी दी है।
 
आबकारी विभाग ने केडी सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड को मुजफ्फरनगल में 54446 लीटर सालाना उत्पादन क्षमता की ईकाई की स्थापना के लिए मंजूरी दे दी है। विभाग का कहना है कि इससे न केवल लोगों को रोजगार मिलेगी बल्कि ग्रामीण पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
 
अपर मुख्य सचिव, आबकारी संजय आर भूसरेड्डी के मुताबिक प्रदेश में वाइनरीज उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि देश में उत्पादित फलों का 26 फीसदी फल का उत्पादन उत्तर प्रदेश में किया जाता है जो रैकिंग के हिसाब से देश में तीसरा स्थान रखता है। उत्तर प्रदेश में कुल 4.76 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल पर फलों की खेती की जाती है और 105.41 लाख टन फलों का सालाना उत्पादन किया जाता है। इन फलों में से 60 फीसदी फलों का सदुपयोग हो जाता है जबकि 40 फीसदी लगभग 42.15 लाख टन फल खराब हो जाते हैं जिनकी कीमत करीब 4216.40 करोड़ रुये होती है। वाइनरी उद्योग की स्थापना से बचे हुए फलों का सदुपयोग किया जा सकेगा, जिससे किसानों के आय में वृद्धि होगी, रोजगार सृजन के अवसर मिलने के साथ ही सरकार के राजस्व में इजाफा होगा।
 
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न भागों खासकर सब ट्रापिकल जोन, मैदानी  और बुन्देलखण्ड क्षेत्र में फलों का उत्पादन होता है। बुन्देलखण्ड जोन में मुख्य रूप से सहारनपुर, बिजनौर, बरेली, पीलीभीत आदि जिले आते हैं, जिनमें लीची, ग्राफ्टेड मैंगो पाइनेपल केला आदि फल पैदा किये जाते हैं। बुन्देलखण्ड क्षेत्र में मुख्य रूप से बेल, लेमन, जमरुद तथा पपीता के उत्पादन किया जाता है। इसी प्रकार सब ट्रापिकल के तहत आने वाले इलाके में बेल, आंवला, अमरूद, पपीता, आम जैसे फलों का उत्तर प्रदेश में बहुतायात में उत्पादन होता है।
 
फलों से शराब बनाने को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार ने इसी साल मार्च में घोषित आबकारी नीति में उत्तर प्रदेश राज्य में उगाये एवं उत्पादन किये जाने वाले सब्जियों, फलों का वाइन के निर्माण में व्यापक इस्तेमाल करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश में दाक्षासवनी की स्थापना के लिए जरुरी संशोधन किया है। नियमावली के अनुसार प्रदेश में फूलों, सब्जियों, जड़ी बूटियों के रस या गूदे या किसी अन्य फल के रस या गूदे से वाइन का निर्माण किये जाने के लिए ईकाई की स्थापना के लिए मंजूरी पाने के लिए संबंधित जिले में आवेदन करने की व्यवस्था है। नियामों के मुताबिक किसानों के खपत से बचे फलों व फूलों का उपयोग वाइनरीज उद्योग में किया जा सकेगा। इससे किसानों को उपज का अच्छा दाम मिलेगा और उनकी आय में वृद्धि होगी।
 
भूसरेड्डी के मुताबिक आबकारी विभाग का इरादा छोटे वाइनरीज उद्योग को बढ़ावा देने व  बुटिक बाइनरी की स्थापना का है जिससे ग्रामीण पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि वाइनरीज उद्योग की स्थापना में लागत एवं भूमि का क्षेत्रफल सालाना उत्पादन क्षमता के अनुसार अलग-अलग होती है। इसमें 10000 लीटर सालाना उत्पादन क्षमता वाले वाइनरी के लिये मशीनरी की स्थापना 2-2.5 करोड़ रुपये की लागत में किया जा सकेगा। वाइनरी उद्योग में किसानों को फलों के सौ फीसदी उपयोग सेउनकी आय में काफी वृद्धि करने में मदद मिलेगी।
 
आबकारी आयुक्त सेथिल पांडियन सी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में वाइनरी नियमावली सबसे पहले  1961 में जारी की गयी थी उसके बाद 1974 में इसमें पहली बार संशोधन किया गया। अब एक बार फिर से इसमें 2022 में वाइनरीज उद्योग को बढ़ावा देने के लिए ईज ऑफ डुइंग बिजनेस के तहत नियमों और प्रतिबन्धों को और अधिक आसान बनाते हुए संशोधित किया गया जिससे प्रदेश में वाइनरीज उद्योग की स्थापना आसान हो गया है।

 

First Published - September 28, 2022 | 7:44 PM IST

संबंधित पोस्ट