facebookmetapixel
दूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटा

यूपी में फलों से शराब के उत्पादन को बढ़ावा देगी योगी सरकार

Last Updated- December 11, 2022 | 2:45 PM IST

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार फलों से शराब के उत्पादन को बढ़ावा देगी। प्रदेश में पैदा होने वाले वाले फलों में से उपयोग के बाद बचने वाले 40 फीसदी का इस्तेमाल वाइन के उत्पादन में किया जा सकेगा। वाइन के उत्पादन के लिए प्रदेश सरकार ने मुजफ्फरनगर में इसकी ईकाई की स्थापना को मंजूरी दी है।
 
आबकारी विभाग ने केडी सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड को मुजफ्फरनगल में 54446 लीटर सालाना उत्पादन क्षमता की ईकाई की स्थापना के लिए मंजूरी दे दी है। विभाग का कहना है कि इससे न केवल लोगों को रोजगार मिलेगी बल्कि ग्रामीण पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
 
अपर मुख्य सचिव, आबकारी संजय आर भूसरेड्डी के मुताबिक प्रदेश में वाइनरीज उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि देश में उत्पादित फलों का 26 फीसदी फल का उत्पादन उत्तर प्रदेश में किया जाता है जो रैकिंग के हिसाब से देश में तीसरा स्थान रखता है। उत्तर प्रदेश में कुल 4.76 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल पर फलों की खेती की जाती है और 105.41 लाख टन फलों का सालाना उत्पादन किया जाता है। इन फलों में से 60 फीसदी फलों का सदुपयोग हो जाता है जबकि 40 फीसदी लगभग 42.15 लाख टन फल खराब हो जाते हैं जिनकी कीमत करीब 4216.40 करोड़ रुये होती है। वाइनरी उद्योग की स्थापना से बचे हुए फलों का सदुपयोग किया जा सकेगा, जिससे किसानों के आय में वृद्धि होगी, रोजगार सृजन के अवसर मिलने के साथ ही सरकार के राजस्व में इजाफा होगा।
 
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न भागों खासकर सब ट्रापिकल जोन, मैदानी  और बुन्देलखण्ड क्षेत्र में फलों का उत्पादन होता है। बुन्देलखण्ड जोन में मुख्य रूप से सहारनपुर, बिजनौर, बरेली, पीलीभीत आदि जिले आते हैं, जिनमें लीची, ग्राफ्टेड मैंगो पाइनेपल केला आदि फल पैदा किये जाते हैं। बुन्देलखण्ड क्षेत्र में मुख्य रूप से बेल, लेमन, जमरुद तथा पपीता के उत्पादन किया जाता है। इसी प्रकार सब ट्रापिकल के तहत आने वाले इलाके में बेल, आंवला, अमरूद, पपीता, आम जैसे फलों का उत्तर प्रदेश में बहुतायात में उत्पादन होता है।
 
फलों से शराब बनाने को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार ने इसी साल मार्च में घोषित आबकारी नीति में उत्तर प्रदेश राज्य में उगाये एवं उत्पादन किये जाने वाले सब्जियों, फलों का वाइन के निर्माण में व्यापक इस्तेमाल करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश में दाक्षासवनी की स्थापना के लिए जरुरी संशोधन किया है। नियमावली के अनुसार प्रदेश में फूलों, सब्जियों, जड़ी बूटियों के रस या गूदे या किसी अन्य फल के रस या गूदे से वाइन का निर्माण किये जाने के लिए ईकाई की स्थापना के लिए मंजूरी पाने के लिए संबंधित जिले में आवेदन करने की व्यवस्था है। नियामों के मुताबिक किसानों के खपत से बचे फलों व फूलों का उपयोग वाइनरीज उद्योग में किया जा सकेगा। इससे किसानों को उपज का अच्छा दाम मिलेगा और उनकी आय में वृद्धि होगी।
 
भूसरेड्डी के मुताबिक आबकारी विभाग का इरादा छोटे वाइनरीज उद्योग को बढ़ावा देने व  बुटिक बाइनरी की स्थापना का है जिससे ग्रामीण पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि वाइनरीज उद्योग की स्थापना में लागत एवं भूमि का क्षेत्रफल सालाना उत्पादन क्षमता के अनुसार अलग-अलग होती है। इसमें 10000 लीटर सालाना उत्पादन क्षमता वाले वाइनरी के लिये मशीनरी की स्थापना 2-2.5 करोड़ रुपये की लागत में किया जा सकेगा। वाइनरी उद्योग में किसानों को फलों के सौ फीसदी उपयोग सेउनकी आय में काफी वृद्धि करने में मदद मिलेगी।
 
आबकारी आयुक्त सेथिल पांडियन सी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में वाइनरी नियमावली सबसे पहले  1961 में जारी की गयी थी उसके बाद 1974 में इसमें पहली बार संशोधन किया गया। अब एक बार फिर से इसमें 2022 में वाइनरीज उद्योग को बढ़ावा देने के लिए ईज ऑफ डुइंग बिजनेस के तहत नियमों और प्रतिबन्धों को और अधिक आसान बनाते हुए संशोधित किया गया जिससे प्रदेश में वाइनरीज उद्योग की स्थापना आसान हो गया है।

 

First Published - September 28, 2022 | 7:44 PM IST

संबंधित पोस्ट