झुलसाने वाली गर्मी और गिरते जलस्तर से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चल रहे प्रमुख निर्माण कार्यों में काफी बाधाएं आ रही हैं।
शहर के आसपास ज्यादातर बिल्डरों ने इस समस्या के कारण निर्माण कार्य फिलहाल रोक दिया है। न केवल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बल्कि आवासीय निर्माण कार्य भी पानी की समस्या से के कारण रुके पड़े हैं।
राज्य के एक प्रमुख बिल्डर राकेश पांडेय के मुताबिक राज्य के बिल्डरों ने जहां पानी की जरूरत नहीं है, वहां निर्माण कार्य जारी रखा है। मानसून आने तक काम धीमा ही रहने की संभावना है।
बिल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल नाथाणी ने कहा कि बिल्डर स्थानीय निकायों से पानी के टैंकर खरीद रहे हैं, लेकिन रायपुर म्युनिसिपल कार्पोरेशन (आरएमसी) पानी की आपूर्ति कर पाने में अक्षम है।
