facebookmetapixel
आरएसएस के 100 साल : विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारीमीशो सेल में 2.06 अरब ग्राहक पहुंचे, त्योहारी खरीदारी में रिकार्ड वृद्धिअपनी 100 वर्षों की यात्रा में संघ ने समाज में आत्मबोध, स्वाभिमान जगायामहंगाई पर RBI की कड़ी नजर जरूरी, संसद की निगरानी से बढ़ेगी जवाबदेहीफीकी पड़ती चाय: जलवायु परिवर्तन भारत को श्रीलंका और नेपाल की चाय की ओर धकेल सकता हैEditorial: आरबीआई ने रीपो रेट 5.5% पर बरकरार रखा, महंगाई और आर्थिक वृद्धि पर फोकसRBI ने बैंकों के लोन की लागत घटाने, ऋण प्रवाह बढ़ाने और रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए कई उपाय किएAuto Sales: सितंबर में कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, त्योहारी मौसम और जीएसटी कटौती से थोक बिक्री 5.4% बढ़ीविवाद सुलझाने वाला सर्कुलर एक महीने के भीतर जारी होने की उम्मीद : आईबीबीआईLG इलेक्ट्रॉनिक्स चाहे ₹77,400 करोड़ का मूल्यांकन, 7 अक्टूबर को खुलेगा आईपीओ

आज से लगेगी फर्जी कॉल और मैसेज पर लगाम, TRAI ने लागू किया नया नियम

Last Updated- May 01, 2023 | 9:36 AM IST
fake call

अगर आप फर्जी कॉल और SMS से तंग आ गए हैं तो चिंता न करिए, आज यानी 1 मई से टेलीकॉम रेगुलेटर (TRAI) ने इनकमिंग कॉल्स और SMS के लिए नया नियम लागू कर दिया है।
1 मई से लागू इस नए नियम में TRAI ने एक AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) फिल्टर डाला है जिसके जरिए किसी भी यूजर के नंबर पर बैंकिंग या अन्य मार्केटिंग कंपनियों की तरफ से आने वाले फर्जी कॉल और मैसेज पर लगाम लग सकेगा। इस सर्विस के लागू होते ही यूजर्स को इन सभी फेक कॉल और मैसेज से छुटकारा मिल जाएगा।

ट्राई ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को इस नियम को लेकर सूचित कर दिया है। इस नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्पैम फिल्टर को टेलीकॉम कंपनियां 1 मई से फोन कॉल और मैसेज के लिए लगा देंगी।

आपको बता दें कि मौजूदा समय में टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने AI फिल्टर लगाने की सुविधा शुरू कर दी है। वहीं, रिलायंस जियो जल्द ही इस फिल्टर को अपने यूजर्स के लिए लाने वाला है। ऐसा माना जा रहा है कि ट्राई के इस आदेश के बाद देश में AI फिल्टर की शुरुआत 1 मई 2023 से हो जाएगी।

कॉल आईडी फीचर भी लाएगा TRAI

AI फिल्टर के अलावा, ट्राई कॉल आईडी फीचर भी लाने की योजना बना रहा है। इस फीचर के आने से यूजर को कॉल करने वाले की फोटो और नाम की जानकारी उसके फोन पर डिस्प्ले हो जाएगी । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बारे में तीनों प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां Airtel, Vi और Jio इस फीचर के लिए TrueCaller से बात कर रही है।

हालांकि, ऐसा कहा जा रहा है कि प्राइवेसी के कारण कंपनियां इस फीचर को लाने में बच रही हैं।

बता दें कि बैंकिंग फ्रॉड से जुड़े कई मामलों के कारण TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों से प्रमोशनल कॉल्स और मैसेज के टेम्पलेट्स में बदलाव करने के लिए कहा था । साथ ही ऐसा फिल्टर लाने को कहा था जिससे ऐसे फर्जी कॉल और SMS पर लगाम लगई जा सके।

 

First Published - May 1, 2023 | 9:36 AM IST

संबंधित पोस्ट