facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

रियल्टी की मंदी में सेनेटरी कारोबार भी फीका

Last Updated- December 08, 2022 | 12:48 AM IST

चंडीगढ़ और इसके आस-पास के शहरों के रियल एस्टेट में चल रही मंदी ने सेनेटरी कारोबारियों की नींद भी उड़ा रखी है।


इन कारोबारियों को अगले साल कारोबार में भारी गिरावट आने की चिंता सता रही है।सेनेटरी कारोबारियों ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि 2009 में उनकी बिक्री में 10 से 15 फीसदी की गिरावट आने की संभावना है। इस साल तो सेनेटरी बाजार में फिर भी चहल पहल दिखाई दी है। लेकिन अगला साल काफी घाटे वाला साबित होने वाला है।

सेनेटरीवेयर उत्पादों के निर्माण और बिक्री से जुड़ी नोवा सेल्स के महाप्रंबधक वाई. पी. शर्मा ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि अगले साल सेनेटरी बाजार में हालात और खराब होने की संभावना है। इस साल तो सेनेटरी कारोबारी डेवलपर्स कंपनियों से मिले हुए पहले के ही ऑर्डर पूरे कर रहे थे।

लेकिन इस साल रियल्टी क्षेत्र में मंदी रहने के कारण डेवलपर्स कंपनियों ने नए ऑर्डर नहीं दिए हैं। इसलिए आने वाला साल सेनेटरी कारोबारियों के लिए काफी मुश्किल भरा होगा।

रियल्टी क्षेत्र की बड़ी परियोजनाओं में मंदी आने के साथ सेनेटरी कारोबारियों को मिलने वाले बड़े ऑर्डर भी ठंडे पड़ गए है। एसएस बाथ फिटिंग्स मैन्युफैक्चरर्स के क्षेत्रीय प्रबंधक कमल जैसवाल बताते है कि इस साल रियल एस्टेट में आई मंदी आने वाले सालों में कारोबार को प्रभावित करेगी।

First Published - October 21, 2008 | 9:42 PM IST

संबंधित पोस्ट