Stocks To Watch Today: घरेलू शेयर बाजार में आज सपाट शुरुआत होने की संभावना है, क्योंकि एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुझान देखने को मिल रहा है। सोमवार सुबह 7:30 बजे GIFT Nifty 46 अंकों की गिरावट के साथ 22,604 पर कारोबार करता दिखा।
एशियाई बाजारों में भी उतार-चढ़ाव जारी है। जापान का निक्केई और ऑस्ट्रेलिया का ASX200 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.09 फीसदी तक कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
बाजार की नजर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों से जुड़े फैसलों पर बनी हुई है। निवेशक इस बात का आकलन कर रहे हैं कि ट्रंप प्रशासन द्वारा आगे क्या कदम उठाए जा सकते हैं और इसका वैश्विक बाजार पर क्या असर होगा।
इस बीच, चीन और कनाडा के बीच व्यापारिक तनाव और बढ़ गया है। चीन ने कनाडा से आयात होने वाले कुछ कृषि उत्पादों पर जवाबी शुल्क लगाने की घोषणा की है। यह फैसला कनाडा द्वारा पिछले साल चीनी इलेक्ट्रिक वाहनों, स्टील और एल्युमीनियम उत्पादों पर लगाए गए आयात शुल्क के जवाब में लिया गया है। इस कदम के बाद दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध और तनावपूर्ण हो सकते हैं।
सोमवार को इन शेयरों पर रहेगी नजर:
Rice Stocks
सोमवार, 10 मार्च को चावल से जुड़ी कंपनियों के शेयरों पर नजर रहेगी। सरकार ने टूटा चावल (Broken Rice) के निर्यात पर दो साल से लगे प्रतिबंध को हटा दिया है, जिससे इसका निर्यात बढ़ाने में मदद मिलेगी। अब टूटा चावल ‘निषिद्ध’ (Prohibited) की श्रेणी से हटकर ‘मुक्त’ (Free) हो गया है। इस फैसले का असर एलएंडटी फूड्स, कोहिनूर फूड्स, केआरबीएल, चमन लाल सेतिया और जीआरएम ओवरसीज के शेयरों पर दिख सकता है।
Reliance Infrastructure share price
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infrastructure) ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने कंपनी और इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस वेलोसिटी लिमिटेड (Reliance Velocity Limited) के विलय की मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत रिलायंस वेलोसिटी लिमिटेड का रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर में विलय होगा।
Tata Power शेयर प्राइस
Tata Power की सब्सिडियरी Tata Power Renewable Energy ने आंध्र प्रदेश सरकार के साथ एक MoU (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) साइन किया है। इस समझौते के तहत दोनों पक्ष राज्य में 7,000 मेगावाट (7 GW) तक के रिन्युएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स पर काम करेंगे। इनमें सोलर, विंड और हाइब्रिड प्रोजेक्ट्स शामिल होंगे, जिनमें स्टोरेज सॉल्यूशंस भी हो सकते हैं। इस प्रोजेक्ट में करीब ₹49,000 करोड़ के निवेश का अनुमान है।
IndusInd Bank शेयर प्राइस
Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक, Nippon Life Insurance की भारतीय इकाई Reliance Nippon Life Insurance Ltd प्राइवेट बैंक IndusInd Bank में 9.9% हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रही है।
Vodafone Idea शेयर प्राइस
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने Vodafone Idea पर ₹10.79 करोड़ का पेनाल्टी ऑर्डर जारी किया है। विभाग का आरोप है कि कंपनी ने इंटर-कंपनी ट्रांजैक्शंस के लिए जरूरी जानकारी नहीं दी और ट्रांसफर प्राइसिंग नियमों के तहत सही दस्तावेज मेंटेन नहीं किए। यह मामला असेसमेंट ईयर 2020-21 से जुड़ा है। वहीं, Vodafone Idea इस फैसले के खिलाफ अपील करेगी।
Thangamayil Jewellery Rights Issue
Thangamayil Jewellery ने 36,42,857 पूरी तरह से पेड-अप इक्विटी शेयर अलॉट करने को मंजूरी दी है। यह अलॉटमेंट ₹1,400 प्रति राइट्स इक्विटी शेयर के इश्यू प्राइस पर हुआ है।
HFCL
HFCL की मैटेरियल सब्सिडियरी HTL Limited को इंडियन आर्मी से ₹44.36 करोड़ का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर टैक्टिकल ऑप्टिकल फाइबर केबल असेंबली की सप्लाई के लिए है, जिसे जुलाई 2025 तक पूरा किया जाना है।
JSW Steel
JSW Steel का समेकित (Consolidated) क्रूड स्टील प्रोडक्शन फरवरी 2025 में 24.07 लाख टन रहा, जो फरवरी 2024 के 21.50 लाख टन से 12% ज्यादा है। ‘इंडिया ऑपरेशंस’ के तहत क्रूड स्टील प्रोडक्शन 13% बढ़कर 23.32 लाख टन हो गया। पिछले महीने कंपनी की कैपेसिटी यूटिलाइजेशन 93.5% रही।
Gensol Engineering
छोटे आकार की कंपनी Gensol Engineering, जो बैंक लोन पेमेंट में देरी को लेकर चर्चा में है, के प्रमोटर्स ने 9,00,000 शेयर (कंपनी के कुल इक्विटी शेयर का 2.37%) बेचे हैं। यह सेल कंपनी में इक्विटी इनफ्यूजन के जरिए बिजनेस को मजबूत करने के लिए किया गया है।
G R Infraprojects
G R Infraprojects के बोर्ड ने अपनी सहायक कंपनी GR Galgalia Bahadurganj Highway Private Limited में 100% इक्विटी हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी दे दी है। इसके अलावा, बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 12.50 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड को भी मंजूरी दी है।
Nazara Technologies
Nazara Technologies ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी है कि उसने अपनी 94.85% हिस्सेदारी OpenPlay Technologies Private Limited में बेच दी है। OpenPlay Classic Rummy प्लेटफॉर्म संचालित करता था। यह सौदा Moonshine Technology Private Limited (PokerBaazi की पैरेंट कंपनी) के साथ हुआ है। ट्रांजेक्शन की कुल वैल्यू 104.33 करोड़ रुपये है, जिसे Moonshine द्वारा Compulsory Convertible Preference Shares (CCPS) जारी कर पूरा किया जाएगा।
Shilpa Medicare
Shilpa Medicare की Raichur Plant Unit-1 का निरीक्षण USFDA (United States Food and Drug Administration) ने 3 से 7 मार्च 2025 के बीच किया। इसके बाद कंपनी को Form 483 के तहत एक ऑब्जर्वेशन जारी की गई है।
Alembic Pharmaceuticals
Alembic Pharmaceuticals के Vadodara स्थित Bioequivalence Facility का भी USFDA द्वारा 3 से 7 मार्च 2025 के बीच निरीक्षण किया गया। इस दौरान कंपनी को Form 483 के तहत एक प्रक्रियागत ऑब्जर्वेशन मिली है।
Bhagyanagar India
Bhagyanagar India ने Crescentia Technology Private Limited में 51% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। इस निवेश के जरिए कंपनी सोलर एनर्जी से जुड़े प्रोडक्ट्स के व्यापार, आपूर्ति, उत्पादन और ट्रांसमिशन का कारोबार करेगी।
Medicamen Biotech
Medicamen Biotech Limited ने दक्षिण अफ्रीका की एक बड़ी बिजनेस ग्रुप के साथ एग्रीमेंट किया है। इस समझौते के तहत कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को वहां रजिस्टर और मार्केट करेगी।
AstraZeneca Pharma
AstraZeneca Pharma India को भारत सरकार की Central Drugs Standard Control Organisation (CDSCO) से Durvalumab (Imfinzi) इंपोर्ट करने की मंजूरी मिल गई है। यह दवा 120 mg/2.4 ml और 500 mg/10 ml सॉल्यूशन के रूप में उपलब्ध होगी। अब कंपनी इसे भारत में लिमिटेड स्टेज स्मॉल सेल लंग कैंसर (LS-SCLC) के मरीजों के लिए बेच और डिस्ट्रीब्यूट कर सकेगी।