14 अप्रैल यानी आज के दिन शेयर बाजर और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर आज मार्केट बंद रहेंगे। BSE द्वार दी गई जानकारी के मुताबिक, 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के कारण शेयर बाजार, कमोडिटी मार्केट और करेंसी मार्केट बंद रहेंगे। अब मार्केट सोमवार यानी 17 अप्रैल को ही खुलेगा।
बता दें कि पिछले सप्ताह भी शेयर बाजार में ट्रेडिंग सिर्फ तीन दिन ही हुई थी । महावीर जयंती और गुड फ्राइडे के अवसर पर शेयर मार्केट में कारोबार नहीं हुआ था।
वहीं, शनिवार और रविवार के दिन शेयर बाजार में कारोबार नहीं होता है।
BSE की हॉलिडे लिस्ट के अनुसार, शेयर मार्केट में अब अगली छुट्टी 1 मई को होगी, क्योंकि इस दिन महाराष्ट्र डे मनाया जाता है जिसके कारण शेयर बाजार बंद रहेगा।
चेक करें आने वाली और छुट्टियों की लिस्ट
महाराष्ट्र डे – 01 मई 2023 (सोमवार)
बकरीद – 28 जून 2023 (बुधवार)
स्वतंत्रता दिवस – 15 अगस्त 2023 (मंगलवार)
गणेश चतुर्थी – 19 सितंबर 2023 (मंगलवार)
महात्मा गांधी जयंती – 02 अक्टूबर 2023 (सोमवार)
दशहरा – 24 अक्टूबर 2023 (मंगलवार)
दिवाली बलि प्रतिपदा – 14 नवंबर 2023 (मंगलवार)
गुरुनानक जयंती – 27 नवंबर 2023 (सोमवार)
क्रिसमस – 25 दिसंबर 2023 (सोमवार)