facebookmetapixel
GST फ्री होने के बाद बीमा बाजार में रिकॉर्ड उछाल, Policybazaar पर हेल्थ और टर्म इंश्योरेंस की डिमांड दोगुनीDiwali picks: Swiggy और TVS Motor समेत इन 8 स्टॉक्स में रेट बढ़ने की संभावना, जानिए नए टारगेट्सहाईवे पर दिखा गंदा टॉयलेट? NHAI देगा ₹1,000 का इनाम; ऐसे करें रिपोर्टक्या आप सच में 100% PF निकाल सकते हैं? जानिए नई लिमिट और नियमHCL Tech Share: मजबूत Q2 के बाद 3% चढ़ा आईटी स्टॉक, रेवेन्यू में शानदार इजाफा; शेयर खरीदने का सही मौका?WPI: थोक महंगाई दर सितंबर में घटकर 0.13% पर; खाने-पीने की वस्तुओं, फ्यूल की कीमतों में नरमी का असरBuying Gold on Diwali: सोना खरीदने से पहले जानें गोल्ड की प्योरिटी कैसे जांचें, आसान तरीका जो हर निवेशक को जानना चाहिएEmirates NBD ने RBL बैंक में 51% हिस्सेदारी के लिए बढ़ाया कदम; ₹15,000 करोड़ में हो सकता है सौदाCanara Robeco IPO का अलॉटमेंट हुआ फाइनल, एक क्लिक में चेक करें स्टेटस; GMP से क्या मिल रहे संकेतNPS में हर महीने ₹10,000 निवेश करने पर मिलेगी इतनी पेंशन, रिटर्न जानकर होंगे हैरान! कैलकुलेशन से समझें

सेबी चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच का बेहतर अनुपालन पर जोर; F&O, SM REITs पर भी दिया बयान

सेबी की चेयरपर्सन ने कहा कि बाजार नियामक लोगों से मिली प्रतिक्रियाओं का विश्लेषण करने के लिए व्यापक परामर्श और तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है।

Last Updated- August 29, 2024 | 11:23 PM IST
SEBI Chairperson Madhavi Puri Buch emphasizes on better compliance, also gives statement regarding F&O सेबी चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच का बेहतर अनुपालन पर जोर, F&O को लेकर भी दिया बयान

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच ने आज बाजार बुनियादी ढांचा के प्रतिभागियों एवं कंपनियों से विश्वास बहाली के लिए बेहतर अनुपालन का आह्वान किया।

मुंबई में आयोजित ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (जीएफएफ) को संबो​धित करते हुए सेबी प्रमुख ने अ​धिक से अ​धिक प्रौद्योगिकी को अपनाने और कम लागत वाले नवाचार करने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बाजार नियामक भी ऐसा कर रहा है। उन्होंने कहा कि सूचकांकों के वायदा एवं विकल्प (F&O) श्रेणी में सट्टेबाजी को रोकने के लिए बाजार नियामक की ओर से जारी सात-सूत्री प्रस्तावों पर 6,000 से अधिक प्रतिक्रियाएं मिली हैं।

सेबी की चेयरपर्सन ने कहा कि बाजार नियामक लोगों से मिली प्रतिक्रियाओं का विश्लेषण करने के लिए व्यापक परामर्श और तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है। इन मानदंडों की समीक्षा करने वाली समिति के सदस्यों ने संकेत दिया है कि नियामक सितंबर में होने वाली अपनी बोर्ड बैठक से पहले इस संबंध में अंतिम परिपत्र जारी कर सकता है।

सूत्रों ने कहा कि एक्सचेंजों ने अपनी प्रतिक्रिया दे दी है और वे नियामक के दो प्रस्तावों के पक्ष में नहीं हैं। अदाणी मामले की जांच में क​थित तौर पर हितों के टकराव का हवाला देते हुए अमेरिकी शॉर्टसेलर हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा बुच की निष्पक्षता पर सवाल उठाए जाने के बाद यह उनका पहला सार्वजनिक संबोधन था। उन्होंने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से परहेज किया।

बुच ने सलाहकार फर्मों में स्वामित्व से जुड़े आरोपों या सवालों पर टिप्पणी करने से इनकार किया।

सेबी की चेयरपर्सन और उनके पति धवल बुच ने आरोपों का खंडन करते हुए एक बयान पहले ही जारी कर चुके हैं। सेबी ने भी कहा था कि उन्होंने खुलासे किए हैं और संबंधित कंपनियां उनकी पुरानी सूची में शामिल थीं। उन्होंने कहा कि ऐसे सामाजिक माहौल में जहां बड़ी कंपनियों एवं संस्थानों और छोटे निवेशकों के बीच ताकत का असंतुलन है, अनुपालन छोटे निवेशकों के हितों की रक्षा करने में मदद करता है।

उन्होंने कहा, ‘हमारा अंतिम उद्देश्य यह है कि हमारे द्वारा विनियमित हरेक कंपनी में अनुपालन अपनेआप हो। यह सांस लेने जैसा है। हमें सांस लेने के लिए सोचने की जरूरत नहीं होती है।’

लघु एवं मझोले रियल एस्टेट इन्वेस्टमें ट्रस्ट (एसएम-रीट) के जरिये रियल एस्टेट में आंशिक स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्मों को नियामक के दायरे में लाने के हालिया मानदंडों के बारे में बुच ने कहा कि उद्योग ने काफी सक्रियता से विनियमन की मांग की थी।

First Published - August 29, 2024 | 10:59 PM IST

संबंधित पोस्ट