facebookmetapixel
घने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राहTata Power ने रचा इतिहास, राजस्थान में 1 गीगावॉट सौर परियोजना की सफल शुरुआत

निजी हाथों में जाएंगी बिजली परियोजनाएं

Last Updated- December 07, 2022 | 1:00 PM IST

उत्तराखंड सरकार ने राज्य की जर्जर पन बिजली परियोजनाओं के आधुनिकीकरण और पुनरुद्धार के लिए निजी क्षेत्र की कंपनियों की मदद लेने का फैसला किया है।


पहले चरण के तहत राज्य में 35 साल से पुरानी 19 परियोजनाओं और 4 अन्य बंद पड़ी परियोजनाओं को निजी क्षेत्र के सुपुर्द किया जाएगा। इन परियोजनाओं की कुल उत्पादन क्षमता 500 मेगावाट है। इस बात का फैसला मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट ने लिया।

सरकार का यह फैसला इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योकि बीते महीने उसने 480 मेगावाट की पाला मनेरी और 400 मेगावाट की भैरो घाटी परियोजना के निर्माण कार्य को रोकने का फैसला किया था। राज्य के मुख्य सचिव एस के दास ने बताया कि सभी 23 हाइड्रो परियोजनाएं सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर निजी कंपनियों को सौंपी जाएंगी।

इस सभी परियोजनाएं 35 साल से अधिक पुरानी हैं। इस इस बारे में जल्द ही निजी कंपनियों से अभिरुचि पत्र (ईओआई) मंगाए जाएंगे। फिलहाल ये सभी परियोजनाएं उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड (यूजेवीएनएल) द्वारा संचालित की जा रही हैं। उल्लेखनीय है कि पाला मनेरी और भैरो घाटी परियोजना भी यूजेवीएनएल द्वारा ही विकसित की जा रही थी, जिन्हें पर्यावरण कार्यकर्ता जी डी अग्रवाल के आन्दोलन के बाद रोक दिया है। यूजेवीएनएल के अध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि उन्हें सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले की जानकारी नहीं है।

प्रसाद ने कहा कि ‘मैं फैसले का अध्ययन करने के बाद ही कुछ कह सकता हूं।’ इस फैसले का यह अर्थ है कि यूजेवीएनएल से अब पुरानी परियोजनाओं को छोड़कर नई परियोजनाओं पर फोकस करने के लिए कहा जाएगा। सरकार ने यह फैसला इसलिए भी किया क्योंकि इन परियोजनाओं के जीर्णोद्धार और आधुनिकीकरण के लिए उसके पास पर्याप्त वित्तीय संसाधन नहीं थे। निजी कंपनियों के साथ इसे अमलीजामा पहनाया जा सकेगा।

पुराने संयंत्रों में आएगी नई जान

उत्तराखंड में 35 से अधिक पुरानी 23 जल विद्युत परियोजनाओं का निजी क्षेत्र के सहयोग से होगा आधुनिकीकरण

First Published - July 23, 2008 | 9:13 PM IST

संबंधित पोस्ट