facebookmetapixel
2025 में भारत के शीर्ष 20 स्टार्टअप ने फंडिंग में बनाई बढ़त, पर छोटे स्टार्टअप को करना पड़ा संघर्षReliance Q3FY26 results: आय अनुमान से बेहतर, मुनाफा उम्मीद से कम; जियो ने दिखाई मजबूतीभारत-जापान ने शुरू किया AI संवाद, दोनों देशों के तकनीक और सुरक्षा सहयोग को मिलेगी नई रफ्तारभारत अमेरिका से कर रहा बातचीत, चाबहार बंदरगाह को प्रतिबंध से मिलेगी छूट: विदेश मंत्रालयIndia-EU FTA होगा अब तक का सबसे अहम समझौता, 27 जनवरी को वार्ता पूरी होने की उम्मीदStartup India के 10 साल: भारत का स्टार्टअप तंत्र अब भी खपत आधारित बना हुआ, आंकड़ों ने खोली सच्चाई‘स्टार्टअप इंडिया मिशन ने बदली भारत की तस्वीर’, प्रधानमंत्री मोदी बोले: यह एक बड़ी क्रांति हैसरकार की बड़ी कार्रवाई: 242 सट्टेबाजी और गेमिंग वेबसाइट ब्लॉकआंध्र प्रदेश बनेगा ग्रीन एनर्जी का ‘सऊदी अरब’, काकीनाडा में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा अमोनिया कॉम्प्लेक्सBMC Election: भाजपा के सामने सब पस्त, तीन दशक बाद शिवसेना का गढ़ ढहा

महाराष्ट्र में ऑक्सीजन उत्पादन बढ़ेगा

Last Updated- December 12, 2022 | 3:18 AM IST

कोरोना की संभावित तीसरी लहर में अनुमानित ऑक्सीजन की जरूरत को पूरा करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने ऑक्सीजन स्वावलंबन योजना शुरू की है। इस समय राज्य में प्रतिदिन 1,300 टन ऑक्सीजन का उत्पादन हो रहा है और इस उत्पादन को बढ़ाकर 3,000 टन करने लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत ऑक्सीजन का उत्पादन करने वाली कंपनियों को कई प्रोत्साहन दिए गए हैं। ऑक्सीजन उत्पादन करने वाली कंपनियों को अगले तीन चार सप्ताह में अपने उत्पादन और भंडारण क्षमता को बढ़ाने के लिए तत्काल कदम उठाने को कहा गया है।
महाराष्ट्र में ऑक्सीजन उत्पादन क्षेत्र में निवेश करने वाले उद्यमियों को सरकार पूरा सहयोग देगी। उद्यमियों को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की मांग काफी बढ़ गई थी तब ऑक्सीजन उत्पादकों, वितरकों और आपूर्तिकर्ताओं का सहयोग अमूल्य रहा। उनके सहयोग से ही राज्य को अपनी ऑक्सीजन की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम बनाया। फिलहाल राज्य में दूसरी लहर पूरी तरह से थमी नहीं है। कुछ जिलों में अभी भी कोरोना मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है। ऐसे में तीसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है। कोरोना का एक नया वायरस सामने आया है। इसकी घातकता, इसकी प्रभावशीलता के बारे में हमें पता नहीं है, लेकिन संभावित जोखिम को देखते हुए हमारे पास अब के समय में ऑक्सीजन को आत्मनिर्भरता प्राप्त करने की आवश्यकता है। हम भी धीरे-धीरे अनलॉक प्रक्रिया के तहत कई आस्थापनों को खोल रहे हैं। उद्योग क्षेत्र आज मुश्किल में हैं इससे हम वाकिफ है, लेकिन आज हमारी पहली प्राथमिकता लोगों की जान बचाना है। हमारी टीकाकरण क्षमता प्रति दिन 10 लाख लोगों की है लेकिन टीकों की उपलब्धता सीमित है। इसे ध्यान में रखते हुए नए वायरस और संभावित तीसरी लहर का सामना करने की तैयारी करना जरूरी है। इसके तहत तत्काल और दीर्घकालिक उपाय शुरू की जा सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेष रूप से राज्य के दूरदराज के इलाकों में ऑक्सीजन का भंडारण पूरी क्षमता से किया जाए।
उन्होंने कहा कि हम संकट के समय में आपके द्वारा दिए समर्थन के कारण ही इस चुनौती का सामना कर पाए हैं और राज्य में ऑक्सीजन प्रबंधन को बेहतर ढंग से संभालने में सक्षम हो पाए हैं। ऐसा ही सहयोग भविष्य में भी कायम। हमें महाराष्ट्र को सुरक्षित रखने के लिए मिलकर काम करना चाहिए।
महाराष्ट्र के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे ने सभी ऑक्सीजन उत्पादक कंपनियों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि मिशन ऑक्सीजन आत्मनिर्भरता के तहत राज्य को ऑक्सीजन उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए उद्यमियों को प्रोत्साहन दिया गया है। इसका लाभ लेकर राज्य में विशेष रूप से दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी परियोजनाओं को स्थापित करें।
उन्होंने कहा कि राज्य में ऑक्सीजन भंडारण क्षमता बढ़ाने में मदद करनी चाहिए, सरकार को ऑक्सीजन के परिवहन में भी सहयोग करें । उन्होंने आईएसओ टैंकरों की उपलब्धता, ऑक्सीजन फिलिंग पॉइंट में वृद्धि, नाइट्रोजन ले जाने वाले टैंकरों को ऑक्सीजन टैंकरों में बदलने पर उपस्थितों से सहयोग की आशा जताई। ऑक्सीजन उत्पादक कंपनियों ने राज्य सरकार को भरोसा दिलाते हुए कहा कि कोरोना से लडते हुए हम सब राज्य सरकार के साथ है। राज्य में अच्छा सहयोग मिल रहा है।

First Published - June 25, 2021 | 11:19 PM IST

संबंधित पोस्ट