राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) का हैदराबाद स्थित मुख्यालय छत्तीसगढ़ में चुनावी मुद्दा बन गया है।
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बस्तर में यह सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा बना हुआ है। भाकपा के राज्य सचिव चित्रांजन बख्शी ने बताया, ‘एनएमडीसी की ज्यादातर परियोजनाओं का परिचालन छत्तीसगढ़ से ही होता है। ऐसे में कंपनी का मुख्यालय भी हैदराबाद के बजाय यहीं होना चाहिए। इसीलिए हमने इसे चुनावी मुद्दा बनाया है।’
इसके साथ ही राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने भी इसे चुनावी मुद्दा बनाया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुभाष राव ने कहा, ‘यह मामला बस्तर के लोगों से जुड़ा हुआ है। ये लोग काफी समय से एनएमडीसी के मुख्यालय को हैदराबाद के बजाय बस्तर में लगाने की मांग कर रहे हैं।’
सभी पार्टियां इस मुद्दे को भुनाने के लिए अब यही वादा कर रही हैं कि अगर वे जीतती हैं तो बस्तर में ही मुख्यालय बनाएंगी।