Moto G64 5G Launch: मोटोरोला अपने भारतीय यूजर्स के लिए जल्द एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। 6000mAh की पावरपुल बैटरी वाला मोटोरोला का नया फोन Moto G64 5G की टक्कर Samsung Galaxy M15 5G से है, जिसे हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने Moto G64 5G की लॉन्चिंग की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही इस हैंडसेट का लैंडिंग पेज भी लाइव कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोन Moto G54 5G का बड़ा भाई है, जिसे सितंबर 2023 में मीडियाटेक डाइमेंशन 7020 SoC और 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया था।
Get set to ignite the Beast within you! ? Introducing #MotoG64 5G, that’s full-on performance and full-on speed with unlimited power!?
Launching on 16th April @Flipkart, https://t.co/azcEfy2uaW and all leading retail stores. ?#UnleashTheBeast
— Motorola India (@motorolaindia) April 10, 2024
मोटोरोला इंडिया ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में बताया कि Moto G64 5G हैंडसेट को भारत में 16 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसी के साथ कंपनी ने कंफर्म किया कि यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट, मोटोरोला इंडिया वेबसाइट और देश भर के चुनिंदा रिटेल स्टोरों पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Moto G64 5G को तीन कलर ऑप्शन- नीला, हरा और बैंगनी में पेश किया गया है। फोन का डिजाइन लगभग अपने पिछले मॉडल Moto G54 5G के समान ही है। इसमें बैक पैनल के ऊपरी बाएं कोने में एक आयताकार कैमरा मॉड्यूल है जिसमें एक एलईडी फ्लैश यूनिट के साथ दो कैमरा सेंसर हैं। स्प्लिट वॉल्यूम की (split volume keys) और पावर बटन हैंडसेट के दाहिने किनारे पर दिए गए हैं।
Also read: Make in India: Apple ने FY24 में भारत में 14 अरब डॉलर के iPhone असेंबल किए
मोटोरोला का यह हैंडसेट MediaTek Dimensity 7025 SoC चिपसेट से ऑपरेट होगा। हैंडसेट 8GB+128GB, 12GB+256GB दो वेरिएंट में लाया जा रहा है। फोन Android 14 आधारित MyUX पर रन करेगा। फोन 6.5 इंच LCD पैनल, Full HD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लाया जाएगा।
Moto G64 5G में 8-मेगापिक्सल मैक्रो शूटर के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर कैमरा होगा। फ्रंट कैमरे में 16-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। Moto G64 5G में 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी होगी।