facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

Make in India: Apple ने FY24 में भारत में 14 अरब डॉलर के iPhone असेंबल किए

Make in India: Pegatron तमिलनाडु में चेन्नई के पास स्थित अपना एकमात्र iPhone मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का कंट्रोल टाटा ग्रुप को सौंपने के लिए बातचीत कर रहा है।

Last Updated- April 10, 2024 | 5:04 PM IST
Apple iphone

Make in India: मेक इन इंडिया का दम स्मार्टफोन असेंबलिंग सेक्टर में दिखने लगा है। ब्लूमबर्ग न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल इंक (Apple) ने वित्त वर्ष 2024 में भारत में 14 अरब डॉलर के आईफोन (iPhone) असेंबल किए हैं।

इस रिपोर्ट में मामले से परिचित लोगों का हवाला देते हुए कहा गया है कि ऐपल अब अपने 7 प्रमुख डिवाइस में से 14 प्रतिशत या लगभग 1 का निर्माण भारत से करता है।

Foxconn ने 67, Pegatron ने 17 प्रतिशत iPhone असेंबल किए

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि फॉक्सकॉन (Foxconn) ने लगभग 67 प्रतिशत जबकि पेगाट्रॉन कॉर्प (Pegatron Corp) ने लगभग 17 प्रतिशत भारत निर्मित आईफोन बनाए।

कर्नाटक में विस्ट्रॉन कॉर्प (Wistron Corp) का प्लांट, जिसे टाटा ग्रुप ने पिछले साल खरीद लिया था, ने बाकी के आईफोन का निर्माण किया है।

Apple ने टिप्पणी के लिए रॉयटर्स के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया।

चीन और अमेरिका के बीच भू-राजनीतिक तनाव के बीच ऐपल चीन से परे अपनी सप्लाई चेन में विविधता लाने की कोशिश कर रहा है। फिलहाल चीन दुनिया में सबसे बड़ा आईफोन बनाने वाला केंद्र बना हुआ है।

Also read: अब 70,000 रुपये से कम कीमत में खरीदें iPhone 15, Amazon दे रहा है शानदार ऑफर

टाटा ग्रुप खरीद सकती हैं Pegatron का iPhone मैन्युफैक्चरिंग प्लांट

रॉयटर्स ने सोमवार को अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि पेगाट्रॉन तमिलनाडु में चेन्नई के पास स्थित अपना एकमात्र iPhone मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का कंट्रोल टाटा ग्रुप को सौंपने के लिए बातचीत कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक, यह सौदा ऐपल की मंजूरी से हो रहा है। सौदे की शर्तों के अनुसार, टाटा ग्रुप और पेगाट्रॉन एक संयुक्त उद्यम (joint venture) बनाएंगे।

भारत का दिग्गज कारोबारी ग्रुप टाटा तमिलनाडु के होसुर में एक और प्लांट भी बना रहा है, जिसमें पेगाट्रॉन इसके संयुक्त उद्यम भागीदार के रूप में उभरने की संभावना है।

(रॉयटर्स के इनपुट के साथ)

First Published - April 10, 2024 | 5:04 PM IST

संबंधित पोस्ट