facebookmetapixel
क्विक कॉमर्स में मुनाफे की नई दौड़ शुरू! मोतीलाल ओसवाल ने Swiggy और Eternal पर जारी किए नए टारगेट्सIRDAI की नजर स्वास्थ्य बीमा के दावों पर, निपटान राशि में अंतर पर चिंताPNB, केनरा और इंडियन बैंक भी करेंगे बॉन्ड मार्केट में प्रवेश, धन जुटाने की तैयारीजीएसटी सुधार से FY26 में भारत की GDP ग्रोथ 7.4% तक पहुंचेगी: NIPFPबैंकिंग घोटाले के बाद IndusInd Bank का सख्त फैसला, वेतन व बोनस रिकवर की प्रक्रिया शुरूStocks To Watch Today: Tata Motors, JSW Energy से लेकर Tata Power तक, आज किस कंपनी के स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन; चेक करें लिस्टसरकार की कर वसूली में तेजी, लेकिन रिफंड जारी करने में सुस्तीदूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशाना

अब 70,000 रुपये से कम कीमत में खरीदें iPhone 15, Amazon दे रहा है शानदार ऑफर

iPhone 15 के 128GB वाले मॉडल की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है, लेकिन ऑफर लगने के बाद आप इसको केवल 72,690 रुपये में खरीद सकते हैं।

Last Updated- April 10, 2024 | 4:28 PM IST
Smartphone exports beat estimates, cross $21 billion in FY25 so far
Representative Image

Amazon आईफोन लवर्स के लिए एक जबरदस्त ऑफर लेकर आया है। ये खास ऑफर iPhone 15 पर लागू है। अगर आप आईफोन 15 खरीदने की सोच रहे हैं तो ई-कॉमर्स साइट की इस डील के बारे में आपकों जानना जरूरी है।

ई-कॉमर्स साइट से आईफोन 15 खरीदने के लिए आपके पास क्रेडिट कार्ड होना जरूरी है। बता दें कि iPhone 14 की तुलना में iPhone 15 में शानदार फीचर्स को जोड़ा गया है। इसके अलावा, मार्केट में ये आईफोन iOS 17.4.1 अपडेट के साथ मौजूद है।

आइए, Amazon के इस खास ऑफर के बारे में जानते हैं-

क्या है ऑफर?

Amazon पर iPhone 15 सबसे कम रेट में मिल रहा है। iPhone 15 के 128GB वाले मॉडल की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है, लेकिन ऑफर लगने के बाद आप इसको केवल 72,690 रुपये में खरीद सकते हैं। इसका मतलब है कि ई-कॉमर्स साइट यूजर्स को सीधे तौर पर 7,210 का डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा, जिन ग्राहकों के पास ICICI और SBI बैंक क्रेडिट कार्ड हैं तो फिर 6,000 रुपये का भी डिस्काउंट मिल सकता है। इस डिस्काउंट के बाद आईफोन 15 की कीमत केवल 66,900 रुपये हो जाएगी।

iPhone 15 Pro Max पर भी मिल रही है छूट

iPhone 15 Pro Max पर भी ई-कॉमर्स साइट अच्छा-खासा डिस्काउंट दे रही है। Amazon पर से आप इस आईफोन को ₹1,48,900 में खरीद सकते हैं, जो कि लॉन्चिंग कीमत ₹1,59,900 से ₹11,000 कम है। अगर आप SBI या कोई अन्य क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको आईफोन 15 प्रो मैक्स पर ₹3,000 का भी डिस्काउंट मिल सकता है। वहीं, पुराना आईफोन एक्सचेंज करने पर अधिकतम ₹27,550 तक का डिस्काउंट भी मिल सकता है।

iPhone 15 Plus भी मिल रहा है सस्ता

iPhone 15 Plus के 128GB वाले मॉडल की असल कीमत है ₹89,990 लेकिन ऑफर में आप इस फोन को ₹80,990 में खरीद सकते हैं। बैंक डिस्काउंट ऑफर Plus वाले मॉडल पर भी लागू है।

First Published - April 10, 2024 | 4:20 PM IST

संबंधित पोस्ट