facebookmetapixel
नोवो इंसुलिन पेन बाजार से जल्द होगा बाहर, भारतीय दवा फर्मों के सामने 600-800 करोड़ रुपये का मौकात्योहारी सीजन में प्रीमियम फोन पर 38-45% की भारी छूट, iPhone से लेकर Samsung के फोन खरीदने का बेहतरीन मौकागौतम अदाणी ने शेयरधारकों को आश्वस्त किया, संचालन मानकों को और मजबूत करने का वादासंयुक्त राष्ट्र महासभा में ट्रंप का भाषण: विवादित दावे, निराशा और वैश्विक राजनीति पर सवालइनोवेशन के लिए सार्वजनिक खरीद व्यवस्था में बदलाव की राह, सिंगल-वेंडर शर्त बनी चुनौतीवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुरू किया जीएसटी अपील पंचाट, 4.8 लाख लंबित मामलों का होगा निपटाराRBI रिपोर्ट: अर्थव्यवस्था ने दिखाई मजबूती, दूसरी छमाही में अच्छी वृद्धि के संकेतBFSI सेक्टर में IPOs की होड़, 15 कंपनियां ₹58,000 करोड़ जुटाने की तैयारी में जुटीआर्टिफिशल इंटेलिजेंस का दबदबा चरम पर: मार्केट कैप, रिटर्न, कैपेक्स ने टेक बबल के रिकॉर्ड तोड़ेभरोसा बढ़ने से नकदी बाजार की गतिविधियां फिर शुरू होंगी: प्रणव हरिदासन

आज नहीं चलेंगी 300 से अधिक ट्रेनें, भारतीय रेलवे ने शताब्दी समेत कई गाड़ियों को किया रद्द

भारतीय रेलवे ने 19 ट्रेनों को डायवर्ट और 16 गाड़ियों को रीशेड्यूल और 19 ट्रेनों को डायवर्ट भी किया है

Last Updated- February 04, 2023 | 9:50 AM IST
Indian Railways

शनिवार को भारतीय रेलवे की ओर से 361 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इनमें से 326 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है । वहीं अन्य 35 ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है।

इसके अलावा भारतीय रेलवे ने 19 ट्रेनों को डायवर्ट और 16 गाड़ियों को रीशेड्यूल और 19 ट्रेनों को डायवर्ट भी किया है। रद्द की ट्रेनों में सुपरफास्ट, इंटरसिटी, शताब्दी, शांतिनिकेतन एक्सप्रेस, आदि शामिल हैं।

आपको बता दें, इन रद, रीशेड्यूल और डायवर्ट की गई ट्रेनों में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, पंजाब और हरियाणा से चलने वाली गाड़ियां हैं। ऐसे में अगर आप ट्रेन से कही यात्रा करने की सोच रहे हैं, तो घर से निकलने से पहले ट्रेनों की सूची देखना न भूलें।

कैसे चेक करें कैंसिल ट्रेन की लिस्ट?

पैसेंजर अधिक जानकारी के लिए भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं और फिर राईट साइड में एक्सेप्शनल ट्रेन्स (Exceptional Trains) का ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां पर आप cancel train, reschedule और divert ट्रेनों की लिस्ट चेक कर सकते हैं।

First Published - February 4, 2023 | 9:50 AM IST

संबंधित पोस्ट