शनिवार को भारतीय रेलवे की ओर से 361 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इनमें से 326 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है । वहीं अन्य 35 ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है।
इसके अलावा भारतीय रेलवे ने 19 ट्रेनों को डायवर्ट और 16 गाड़ियों को रीशेड्यूल और 19 ट्रेनों को डायवर्ट भी किया है। रद्द की ट्रेनों में सुपरफास्ट, इंटरसिटी, शताब्दी, शांतिनिकेतन एक्सप्रेस, आदि शामिल हैं।
आपको बता दें, इन रद, रीशेड्यूल और डायवर्ट की गई ट्रेनों में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, पंजाब और हरियाणा से चलने वाली गाड़ियां हैं। ऐसे में अगर आप ट्रेन से कही यात्रा करने की सोच रहे हैं, तो घर से निकलने से पहले ट्रेनों की सूची देखना न भूलें।
कैसे चेक करें कैंसिल ट्रेन की लिस्ट?
पैसेंजर अधिक जानकारी के लिए भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं और फिर राईट साइड में एक्सेप्शनल ट्रेन्स (Exceptional Trains) का ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां पर आप cancel train, reschedule और divert ट्रेनों की लिस्ट चेक कर सकते हैं।