UGC NET December Exam Result 2024-25: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) दिसंबर 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके साथ ही आयोग ने फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है। यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा में कुल 8,49,166 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन इनमें से 6,49,490 ही परीक्षा में शामिल हुए।
परीक्षा के नतीजों के मुताबिक, 5,158 उम्मीदवारों ने जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) और असिस्टेंट प्रोफेसरशिप के लिए क्वालीफाई किया है। वहीं, 48,161 उम्मीदवारों को असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी के लिए योग्य माना गया है। इसके अलावा, 1,14,445 उम्मीदवारों ने पीएचडी एडमिशन के लिए नेट परीक्षा पास की है।
UGC NET December Result 2024: ऐसे करें डाउनलोड, यहां देखें स्टेप-बाय-स्टेप तरीका
UGC NET परीक्षा दिसंबर 2024 का रिजल्ट जारी हो गया है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे अब अपना स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:
UGC NET December Exam Results : Cut-off
UGC NET उम्मीदवार सब्जेक्ट वाइज कट-ऑफ चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
JRF UGC NET सर्टिफिकेट की वैधता कितनी होती है?
UGC NET रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद कई कैंडिडेट्स के मन में यह सवाल होता है कि JRF (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए सर्टिफिकेट की वैधता कितनी होती है?
बता दें कि JRF UGC NET सर्टिफिकेट रिजल्ट घोषित होने की तारीख से 3 साल तक वैध रहता है। यानी इस अवधि के भीतर कैंडिडेट्स फेलोशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए UGC NET सर्टिफिकेट की कोई समयसीमा नहीं होती। इसका मतलब है कि एक बार क्वालिफाई करने के बाद यह सर्टिफिकेट हमेशा मान्य रहेगा।
UGC NET दिसंबर परीक्षा में महिलाओं की संख्या ज्यादा, पुरुषों का प्रतिशत कम
UGC NET दिसंबर परीक्षा में शामिल होने वाले कुल उम्मीदवारों में महिलाओं की संख्या ज्यादा रही। इस परीक्षा में 56.22% महिलाएं थीं, जबकि 43.77% उम्मीदवार पुरुष थे। वहीं, ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों की संख्या लगभग 0.01% रही।
UGC NET Result 2024: जानें रिजर्वेशन पॉलिसी
यूजीसी नेट (UGC NET) परीक्षा में अलग-अलग कैटेगरी के लिए आरक्षण लागू होता है। इसके तहत:
UGC NET दिसंबर परीक्षा 2024 कुल 85 विषयों के लिए आयोजित की गई थी। यह परीक्षा 9 दिनों तक चली, जिसमें देशभर से हजारों अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। UGC NET परीक्षा राष्ट्रीय स्तर की पात्रता परीक्षा है, जो विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए आवश्यक होती है। परीक्षार्थी अब इसके नतीजों का इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द ही घोषित किए जाएंगे।
यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा 3, 6, 7, 8, 9, 10, 16, 21 और 27 जनवरी 2025 को हुई थी। प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 31 जनवरी से 3 फरवरी 2025 तक का मौका दिया गया था।