मुंबई स्थित शीतल गु्रप की डायमंड रिटेल शाखा ‘किया’ 2009 के अंत तक ‘किया डायमंड ज्वेलरी’ नाम से 30 रिटेल स्टोर शुरू करने की योजना बना रही है।
कंपनी जल्द ही लुधियाना और अमृतसर में अपने रिटेल स्टोर खोलेगी। कंपनी चंडीगढ़ और जालंधर में भी अपने स्टोर शुरू करने के लिए उपयुक्त स्थानों की तलाश कर रही है।
कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी गौतम गुलाटी ने बिजनैस स्टैंडर्ड को बताया कि वर्तमान में कंपनी के अहमदाबाद, बेंगलुरु, हैदराबाद, दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 15 रिटेल आउटलेट हैं। कंपनी का एक रिटेल ऑउटलेट दुबई में भी है।
उन्होंने बताया कि अगले साल के अंत तक 30 स्टोर शुरू करने के बाद कंपनी अपनी विस्तार योजना के तहत फ्रेंचाइजी विकल्प को भी अपना सकती है। गुलाटी ने बताया कि भारत में ज्वेलरी बाजार का बाजार करीब 6500 करोड़ रुपये का है जबकि हीरा बाजार लगभग 1000-1200 करोड़ रुपये का है।