कोलकाता डॉक सिस्टम ने अप्रैल 2009 में रिकॉर्ड 30,800 टीईयू कंटेनर की छुलाई की है। कोलकाता पत्तन न्यास के अध्यक्ष ए के चन्दा ने बताया कि केडीएस ने 1977 में अपनी स्थापना के बाद पहली बार इतनी संख्या में कंटनेरों को जहाजों पर चढ़ाया और उतारा है।
इस तरह कंपनी ने अगस्त 2008 के 28,128 टीईयू कंटेनर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसमें आयात और निर्यात कंटेनरों की हिस्सेदारी क्रमशः 52.23 फीसदी और 28.15 फीसदी है।
