facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

जालंधर फूड पार्क को है केन्द्र सरकार की मंजूरी का इंतजार

Last Updated- December 07, 2022 | 6:46 AM IST

पंजाब सरकार द्वारा जालंधर में प्रस्तावित मेगा फूड पार्क अभी तक केन्द्र के दिशानिर्देशों का इंतजार कर रहा है।


इस फूड पार्क की स्थापना खाद्य  प्रसंस्करण मंत्रालय की एक योजना के तहत की जानी है। केन्द्र द्वारा गठित आर्थिक मामलों की समिति ने पार्क को अपनी मंजूरी दे दी। नई दिल्ली में कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने की संभावना है।

परियोजना की अनुमानित लागत 120 करोड़ रुपये है और इसे सार्वजनिक निजी साझेदारी के तहत विकसित किया जाएगा। केन्द्र सरकार की इस योजना के तहत पंजाब के अलावा तीन अन्य राज्यों में फूड पार्क की स्थापना की जाएगी। योजना के तहत केन्द्र सरकार 50 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद मुहैया कराएगी और शेष राशि राज्य सरकार और निजी साझेदार जुटाएंगी।

पंजाब एग्रो इंडस्ट्रीज कारपोरेशन लिमिटेड के सूत्रों ने बताया कि ‘केन्द्र सरकार द्वारा गठित आर्थिक समिति ने जालंधर में फूड पार्क की स्थापना को अपनी मंजूरी दे दी है और हम केंद्रीय कैबिनेट के परिचालन दिशानिर्देशों का इंतजार कर रहे हैं। कैबिनेट की मंजूरी मिलने में 1 या 2 महीने का समय लग सकता है। कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद ही केन्द्रीय मदद की पहली खेप मिल सकेगी।’ फूड पार्क योजना का क्रियान्वयन एक विशेष उद्देश्यीय कंपनी करेगी। बहुत संभव है कि यह एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी होगी।

इस कंपनी के हिस्सेदारों में पार्क, उत्पादक, एजेंसियां, रिटेलर्स और सेवा प्रदाता शामिल होंगे। अनुमान है कि फूड पार्क की आपूर्ति श्रंखला से 400 से 500 किसान जुड़ेंगे। उत्पादक कंपनी या सोसाइटी फूड पार्क के क्रियान्वयन के लिए गठित एसपीवी में हिस्सेदार होगी।

योजना के मुताबिक मेगा फूड पार्क की आपूर्ति श्रृंखला में तीन स्तरीय प्रणाली होगी। इसमें 20 से 30 स्वयं सहायता समूहों के जरिए उत्पादक समूह शामिल होंगे। प्रत्येक स्वयं सहायता समूह में 10 से 20 किसान शामिल होंगे। इसमें प्रत्येक उत्पादक समूह के लिए एक संग्रह केन्द्र और उत्पाद विशेष के लिए एक प्राथमिक केन्द्र भी होगा।

First Published - June 22, 2008 | 11:26 PM IST

संबंधित पोस्ट