facebookmetapixel
दूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Update: हैवीवेट शेयरों में बिकवाली से बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 340 अंक गिरा; निफ्टी 26,200 के पासStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटा

Ind vs NZ: WTC रेस में पिछड़ी टीम इंडिया, न्यूजीलैंड ने घर में दी ऐतिहासिक शिकस्त!

Ind vs NZ: न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 174 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 147 रन का लक्ष्य दिया।

Last Updated- November 03, 2024 | 3:38 PM IST
Ind vs NZ
New Zealand cricket team. Photo: Sportzpics for BCCI

Ind vs NZ: न्यूजीलैंड ने रविवार को तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भारत को 25 रन से हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड भारतीय जमीन पर तीन या उससे ज्यादा मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली पहली टीम बन गई है। न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 174 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 147 रन का लक्ष्य दिया। भारतीय टीम 29.1 ओवर में 121 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत की ओर से ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए, जबकि न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने छह विकेट लिए।

WTC रेस में पिछड़ी टीम इंडिया

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में टीम इंडिया की मौजूदा स्थिति कुछ इस तरह है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने इस चैंपियनशिप के मौजूदा साइकल में कुल 14 मैच खेले हैं। इनमें से 8 मैचों में जीत हासिल हुई है, जबकि 5 में हार का सामना करना पड़ा और 1 मैच ड्रॉ रहा। इस तरह भारतीय टीम के पास 98 पॉइंट्स हो गए हैं। आईसीसी ने 2 पॉइंट्स की पेनल्टी भी लगाई है, जिसके बाद भारत के पास कुल 58.33 पर्सेंटेज पॉइंट्स हैं, और फिलहाल भारत WTC टेबल में दूसरे नंबर पर है।

पुणे टेस्ट जीतने के बाद भारतीय टीम के पास 62.82 पर्सेंटेज पॉइंट्स थे और वह पहले नंबर पर थी। लेकिन मुंबई में हार के बाद 4.49 पर्सेंटेज पॉइंट्स का नुकसान हुआ, जिससे भारत एक स्थान फिसलकर दूसरे नंबर पर आ गया। अब ऑस्ट्रेलिया 62.50 पर्सेंटेज पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। श्रीलंका 55.56 पर्सेंटेज पॉइंट्स के साथ तीसरे, न्यूजीलैंड 54.55 पर्सेंटेज पॉइंट्स के साथ चौथे, और साउथ अफ्रीका 54.17 पर्सेंटेज पॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का स्कोर भारत दूसरी पारी :

यशस्वी जायसवाल पगबाधा बो फिलिप्स 05

रोहित शर्मा का फिलिप्स बो हेनरी 11

शुभमन गिल बो पटेल 01

विराट कोहली का मिचेल बो पटेल 01

ऋषभ पंत का ब्लंडेल बो पटेल 64

सरफराज खान का रविंद्र बो पटेल 01

रविंद्र जडेजा का यंग बो पटेल 06

वाशिंगटन सुंदर बो पटेल 12

रविचंद्रन अश्विन का ब्लंडेल बो फिलिप्स 08 आकाशदीप बो फिलिप्स 00

मोहम्मद सिराज नाबाद 00

अतिरिक्त : 12

कुल : 29.1 ओवर में 121 रन पर सभी आउट

विकेट पतन : 1-13, 2-16, 3-18, 4-28, 5-29, 6-71, 7-106, 8-121, 9-121 गेंदबाजी :

मैट हेनरी 3-0-10-1

एजाज पटेल 14.1-1-57-6

ग्लेन फिलिप्स 12-0-42-3

First Published - November 3, 2024 | 3:38 PM IST

संबंधित पोस्ट