Ind vs NZ: न्यूजीलैंड ने रविवार को तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भारत को 25 रन से हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड भारतीय जमीन पर तीन या उससे ज्यादा मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली पहली टीम बन गई है। न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 174 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 147 रन का लक्ष्य दिया। भारतीय टीम 29.1 ओवर में 121 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत की ओर से ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए, जबकि न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने छह विकेट लिए।
WTC रेस में पिछड़ी टीम इंडिया
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में टीम इंडिया की मौजूदा स्थिति कुछ इस तरह है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने इस चैंपियनशिप के मौजूदा साइकल में कुल 14 मैच खेले हैं। इनमें से 8 मैचों में जीत हासिल हुई है, जबकि 5 में हार का सामना करना पड़ा और 1 मैच ड्रॉ रहा। इस तरह भारतीय टीम के पास 98 पॉइंट्स हो गए हैं। आईसीसी ने 2 पॉइंट्स की पेनल्टी भी लगाई है, जिसके बाद भारत के पास कुल 58.33 पर्सेंटेज पॉइंट्स हैं, और फिलहाल भारत WTC टेबल में दूसरे नंबर पर है।
पुणे टेस्ट जीतने के बाद भारतीय टीम के पास 62.82 पर्सेंटेज पॉइंट्स थे और वह पहले नंबर पर थी। लेकिन मुंबई में हार के बाद 4.49 पर्सेंटेज पॉइंट्स का नुकसान हुआ, जिससे भारत एक स्थान फिसलकर दूसरे नंबर पर आ गया। अब ऑस्ट्रेलिया 62.50 पर्सेंटेज पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। श्रीलंका 55.56 पर्सेंटेज पॉइंट्स के साथ तीसरे, न्यूजीलैंड 54.55 पर्सेंटेज पॉइंट्स के साथ चौथे, और साउथ अफ्रीका 54.17 पर्सेंटेज पॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का स्कोर भारत दूसरी पारी :
यशस्वी जायसवाल पगबाधा बो फिलिप्स 05
रोहित शर्मा का फिलिप्स बो हेनरी 11
शुभमन गिल बो पटेल 01
विराट कोहली का मिचेल बो पटेल 01
ऋषभ पंत का ब्लंडेल बो पटेल 64
सरफराज खान का रविंद्र बो पटेल 01
रविंद्र जडेजा का यंग बो पटेल 06
वाशिंगटन सुंदर बो पटेल 12
रविचंद्रन अश्विन का ब्लंडेल बो फिलिप्स 08 आकाशदीप बो फिलिप्स 00
मोहम्मद सिराज नाबाद 00
अतिरिक्त : 12
कुल : 29.1 ओवर में 121 रन पर सभी आउट
विकेट पतन : 1-13, 2-16, 3-18, 4-28, 5-29, 6-71, 7-106, 8-121, 9-121 गेंदबाजी :
मैट हेनरी 3-0-10-1
एजाज पटेल 14.1-1-57-6
ग्लेन फिलिप्स 12-0-42-3