विधानसभा चुनावों के ठीक पहले उत्तर प्रदेश में देश के सबसे बड़े पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करते हुए मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और डबल इंजन सरकार के फायदे गिनाए। प्रदेश में लखनऊ को बिहार सीमा पर गाजीपुर जिले से जोडऩे वाले 341 किलोमीटर लंबे पूर्र्वांचल एक्सप्रेसवे के लोकार्पण के मौके पर मोदी ने कहा कि परिवारवाद ने उत्तर प्रदेश का विकास नहीं होने दिया। उन्होंने जनता से दुष्प्रचार करने वालों को परास्त करने की अपील भी की। पूर्ववर्ती सपा सरकार को असफल बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री योगी की सफलता नहीं पच रही है।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को सुल्तानपुर जिले के कूड़ेभार में जनता को समर्पित करते हुए मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हमने लंबा दौर ऐसी सरकारों का देखा जिन्होंने कनेक्टिविटी की चिंता किए बिना ही औद्योगीकरण के सपने दिखाए। इसका नतीजा यह हुआ कि जरूरी सुविधाओं के अभाव में यहां लगे अनेक कारखानों में ताले लग गए। उन्होंने कहा कि यह भी दुर्भाग्य रहा कि दिल्ली और लखनऊ, दोनों ही जगह परिवारवादियों का ही दबदबा रहा। प्रधानमंत्री ने अपरोक्ष रूप से सपा सरकार में सैफई में हुए कामों पर तंज कसते हुए कहा कि उनके लिए विकास का मतलब वही था जहां घर-परिवार रहता था। लेकिन आज जितनी पश्चिम की पूछ है, उतनी ही पूर्वांचल के लिए भी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को आने वाले चुनाव में यहां के लोग परास्त कर देंगे और आपने यह करके दिखाया है। पहले 2017 में आपने योगी और मोदी को जिताकर हमें काम करने का मौका दिया है। मोदी ने कहा कि अब यूपी का भाग्य बदलना शुरू हो चुका है और आगे भी बदलने वाला भी है।
एक्सप्रेसवे के तेजी से हुए निर्माण के लिए योगी सरकार की तारीफ करते हुए मोदी ने कहा कि तीन साल पहले जब उन्होंने इसका शिलान्यास किया तो सोचा नहीं कि यहां खुद विमान लेकर उतरेंगे। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में आज जहां उत्तर प्रदेश को लेकर जिस किसी को संदेह हो वह सुल्तानपुर में आकर देख ले। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज तक पूर्र्वांचल का विकास वैसा नहीं हो सका जैसा होना चाहिए था। यहां की पिछली सरकारों ने इस पर ध्यान ही नहीं दिया। एक्सप्रेसवे पर वायुसेना के लड़ाकू विमानों की लैंडिंग का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि देश को विकास की जितनी जरूरत होता है उतनी ही सुरक्षा भी जरूरी होती है।
सपा की पिछली सरकार पर वार करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि विकास के लिए मेरा साथ नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में जब वो उत्तर प्रदेश आते थे तो स्वागत करने के बाद मुखिया गायब हो जाते थे क्योंकि उनके पास हिसाब देने के लिए कुछ नहीं था। मोदी ने कहा कि पहले प्रदेश में बिजली की कितनी कटौती होती थी कौन भूल सकता है और कानून व्यवस्था, मेडिकल सुविधा की स्थिति कैसी थी। यहां सड़कों पर राह नहीं होती थी बल्कि राहजनी होती थी पर आज राहजनी करने वाले जेल में हैं।
पूर्र्वांचल एक्सप्रेसवे की खूबियां गिनाते हुए मोदी ने कहा कि इससे श्रमिकों व उद्यमियों दोनों को लाभ होगा। इसने निर्माण के दौरान भी हजारों नौजवानों को रोजगार दिया और अब निर्माण होने के बाद भी यह हजारों के रोजगार का कारण बनेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्र्वांचल एक्सप्रेसवे पर प्रदेश सरकार ने 22,000 करोड़ रुपये से ज्यादा भले ही खर्च किया हो लेकिन उत्तर प्रदश के लोगों के लिए यह रोजगार का साधन बनेगा। इसके दोनों किनारों पर कोल्ड स्टोरेज, भंडारण, फल सब्जी, अनाज, फार्मा, टेक्स्टाइल, हैंडलूम और पेट्रोकेमिकल से जुड़े उद्योग प्रदेश को नई ऊर्जा देने वाले हैं।
