छत्तीसगढ़ पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने शुक्रवार को भिलाई के ग्रामीण अभियंता सेवा विभाग के एक सह अभियंता के ठिकाने पर छापा मारा और 10 करोड़ रुपये की संपत्ति बरामद की।
डब्लू एम ताजर नाम के इस सह अभियंता के पास भिलाई औद्योगिक इलाके में दो फैक्टरियां हैं। इसके अलावा उनके पास से 34 लाख की तीन गाड़ियां और नेहरू नगर इलाके में एक आलीशन बंगला भी है।
इस बंगले की कीमत तकरीबन 1.5 करोड़ रुपये बताई गई है। अपराध शाखा के चार अलग अलग दस्तों ने ताजर के ठिकानों पर सुबह पांच बजे छापा मारा।
