facebookmetapixel
दीपिंदर गोयल ने Eternal CEO पद से दिया इस्तीफा; अलबिंदर सिंह धिंडसा को मिली कमानजमीन सौदों में MMR की बादशाहत, 2025 में 500 एकड़ से ज्यादा जमीन खरीदीWhiteOak MF लाया नया कंजम्प्शन फंड, ₹100 की छोटी SIP से बड़ी ग्रोथ का मौका?Cabinet Decision: अटल पेंशन योजना 2030-31 तक जारी रहेगी, कैबिनेट से मंजूरी; सरकारी सहायता भी बढ़ीAU SFB share: दमदार Q3 के बावजूद 3% टूटा, अब खरीदने पर होगा फायदा ? जानें ब्रोकरेज का नजरिया₹535 से ₹389 तक फिसला Kalyan Jewellers का स्टॉक, क्या अभी और गिरेगा? जानें क्या कह रहे चार्टGroww ने लॉन्च किया Groww Prime, म्युचुअल फंड निवेश होगा अब ज्यादा स्मार्ट और आसान!Cabinet Decision: SIDBI को ₹5,000 करोड़ का इक्विटी सपोर्ट, MSME को मिलेगा सस्ता कर्जStocks To Buy: मार्केट क्रैश में खरीदारी का मौका, बोनांजा की पसंद 3 पीएसयू बैंक शेयर; 27% तक अपसाइड34% रिटर्न दे सकता है ये IT स्टॉक, Q3 में 18% बढ़ा मुनाफा; ब्रोकरेज ने कहा- सही मौका

Cyclone Michaung Update: चक्रवाती तूफान को लेकर अलर्ट जारी, कई राज्यों में ट्रेनें और फ्लाइट कैंसिल

मौसम विभाग के अनुसार आज दोपहर के समय में चक्रवाती तूफान नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच, बापटला के करीब, दक्षिण आंध्र प्रदेश तट को पार करने की संभावना है।

Last Updated- December 05, 2023 | 8:44 AM IST
Cyclone Biparjoy: No death, government challenges to restore power service
@Representative Image

Cyclone Michaung Update: चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ आज दक्षिण आंध्र प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु तटों से टकरा सकता है। तूफान को लेकर मौसम विभाग ने कई जगहों के लिए अलर्ट जारी किया है। मिचौंग का असर आज तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना और पुडुचेरी में दिखेगा।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, गंभीर चक्रवाती तूफान मिचौंग’ पश्चिम मध्य और उससे सटे दक्षिण आंध्र प्रदेश के दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और निकटवर्ती उत्तरी तमिलनाडु के तटों पर पिछले 6 घंटों के दौरान 12 किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ गया। इसके लगभग उत्तर की ओर समानांतर और दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के करीब बढ़ने की संभावना है।

बता दें, मौसम विभाग के अनुसार आज दोपहर के समय में Cyclone Michaung नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच, बापटला के करीब, दक्षिण आंध्र प्रदेश तट को पार करने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: Cyclone Michaung: तूफान मिगजॉम से थम गया चेन्नई, MSME को लगा तगड़ा झटका

दक्षिण आंध्र प्रदेश और आसपास के उत्तरी तमिलनाडु तटों के पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर गंभीर चक्रवाती तूफान “मिचौंग” (जिसे मिगजौम कहा जाता है) पिछले 06 घंटों के दौरान 07 किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा और 5 दिसंबर को 02:30 बजे IST पर केंद्रित था।

First Published - December 5, 2023 | 8:44 AM IST

संबंधित पोस्ट