कॉरपोरेट निकायों को क्रेडिट रेटिंग दिया जाना भले ही आम बात हो लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण (जेएनएनयूआरएम) के तहत करीब 69 शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) को क्रेडिट रेटिंग दी गई है।
स्थानीय निकायों को देश की चार जानी-मानी क्रेडिट एजेंसियों ने संस्थागत ऋण तक उनकी पहुंच के आधार पर रेंटिंग दी है। हालांकि निकायों के परिणाम कुछ खास उत्साहजनक नहीं रहे। 46 यूएलबी में से महज 14 को ही बेहतर रेटिंग से नवाजा गया है, जिनमें महाराष्ट्र और गुजरात के सबसे अधिक निकाय शामिल हैं।
चार मशहूर क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों- क्रिसिल लिमिटेड, इकरा लिमिटेड, फिच रेटिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और ऋण विश्लेषण और अनुसंधान इंडिया लिमिटेड (केयर) ने जेएनएनयूआरएम के विभिन्न अनुदानों के तहत आने वाले करीब 69 यूएलबी में से 46 के क्रेडिट रेंटिंग का मसौदा प्रस्तुत किया है। यूएलबी को विभिन्न मानदंडों जैसे-कानूनी और विधायी ढांचे के आधार पर रेटिंग दी गई है।
इसके अलावा रेटिंग देते वक्त सेवा क्षेत्रों के आर्थिक आधार को ध्यान रखा गया था। यूएलबी को रेटिंग संबंधी प्रक्रिया साल 2007 के सितंबर महीने में शुरू की गई थी। जहां महाराष्ट्र के निकायों-नासिक, नागपुर, पुणे, नवीं मुंबई, ग्रेटर मुंबई और ठाणे को अधिकतम रेटिंग से नवाजा गया वहीं उप्र, मप्र, असम और अन्य राज्यों को औसत और न्यूनतम रेटिंग दी गई। गुजरात के चार निकायों-सूरत, राजकोट, अहमदाबाद और वडोदरा और चंडीगढ़ एवं कोलकाता नगर निगम ने भी अधिक अंक प्राप्त किए।
किस शहर के नगर निकाय की कैसी है माली हैसियत
महाराष्ट्र
नासिक एए (-)
नागपुर ए
नांदेड़ बीबीबी (-)
पुणे एए (-)
नवी मुंबई एए
ग्रेटर मुंबई एए
कलयाण-
डोंबीविली ए
ठाणे एए (-)
चंडीगढ़
चंडीगढ़ ए (+)
उत्तर प्रदेश
आगरा बीबी (-)
लखनऊ बीबी
वाराणसी बी (+)
कानपुर बीबी (+)
मेरठ बीबी
मध्य प्रदेश
उज्जैन बीबी
भोपाल बीबीबी (-)
इंदौर बीबीबी
जबलपुर बीबी (+)
राजस्थान
अजमेर बीबीबी (-)
जयपुर बीबीबी (+)
उत्तराखंड
देहरादून बीबीबी (-)
हरिद्वार बी (+)
पश्चिम बंगाल
आसनसोल बीबी
कोलकाता ए (+)
हावड़ा बीबी (-)
बिहार
बोधगया बी
पंजाब
लुधियाना बीबीबी
अमृतसर बीबी (+)
हरियाणा
फरीदाबाद बीबीबी
हिमाचल प्रदेश
शिमला बीबी
झारखंड
जमशेदपुर बी
रांची बीबी (-)
ए कर्ज चुकाने की पर्याप्त क्षमता
ए (+) कर्ज चुकाने की सर्वक्षेष्ठ क्षमता
ए (-) कर्ज चुकाने की बेहतर क्षमता
बीबीबी (+) कर्ज चुकाने की पर्याप्त क्षमता
बीबीबी (-) कर्ज चुकाने की औसत क्षमता
बी (-) कर्ज चुकाने की क्षमता में उच्च जोखिम
बीबी (-) कर्ज चुकाने की क्षमता में जोखिम