facebookmetapixel
माघ मेले में शंकराचार्य के स्नान को लेकर घमासान, प्रशासन ने भेजा दूसरा नोटिस; यूपी सीएम का तंजMotilal Oswal MF ने उतारा नया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे करना चाहिए निवेशBudget 2026: रियल एस्टेट की बजट में होम लोन ब्याज छूट व अफोर्डेबल हाउसिंग सीमा बढ़ाने की मांगIndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्ट

India-Pakistan tension: CRPF को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा आदेश, सभी स्थानांतरण, नियुक्ति आदेश स्थगित

केंद्रीय गृह मंत्रालय पहले ही केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) जैसे BSF, CISF, ITBP, SSB से सभी छुट्टियां रद्द करने, सैनिकों की “अधिकतम” उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है।

Last Updated- May 09, 2025 | 7:35 PM IST
India-Pakistan Tension
प्रतीकात्मक तस्वीर

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने पाकिस्तान के साथ बढ़ते सैन्य तनाव के मद्देनजर सभी स्थानांतरण और नियुक्ति आदेशों को स्थगित कर दिया है तथा अपने कर्मियों के लिए प्रशिक्षण पाठ्यक्रम भी स्थगित कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि अर्धसैनिक बल ने अपनी दो दर्जन से अधिक कंपनियों को, जिनमें लगभग 2,400 कर्मी हैं, बीएसएफ और सेना के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए जम्मू-कश्मीर भेजने का निर्देश दिया है। सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बल के मुख्यालय ने आदेश दिया है कि देश के पश्चिमी और उत्तरी मोर्चे पर उभरती सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर सभी स्थानांतरण और नियुक्ति आदेशों को स्थगित रखा जाए तथा अधिकारी और कार्मिक अपनी तैनाती के स्थान पर उपस्थित रहें। उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ ने जवानों के लिए आयोजित किए जाने वाले कई निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रमों को भी जून तक स्थगित कर दिया है और अधिकारियों ने निर्देश जारी किए हैं कि जवानों को किसी भी संभावित आपात स्थिति के लिए तैनाती स्थल पर ही “रोका” जाए तथा अनावश्यक यात्रा से बचा जाए। 

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पहले ही CRPF और अन्य केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) जैसे बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी से सभी छुट्टियां रद्द करने और पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य हमले में वृद्धि के मद्देनजर सैनिकों की “अधिकतम” उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है। CRPF DG जी.पी. सिंह सहित बल के शीर्ष अधिकारियों के भी जम्मू कश्मीर का दौरा करने की उम्मीद है, जो बल के तीन मुख्य युद्ध क्षेत्रों में से एक है। महानिदेशक सिंह वर्तमान में लगभग 20 दिनों से छत्तीसगढ़ में डेरा डाले हुए हैं। इसके अभियान के दो अन्य क्षेत्र हैं – वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) प्रभावित राज्यों में नक्सल रोधी तथा पूर्वोत्तर में उग्रवाद विरोधी अभियान। 

अधिकारियों के अनुसार, सीआरपीएफ के महानिदेशक 21 अप्रैल से तेलंगाना की सीमा पर चलाए जा रहे सबसे बड़े नक्सल विरोधी अभियान की निगरानी के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हैं। उन्होंने कहा, “डीजी के जल्द ही जम्मू-कश्मीर की यात्रा करने और बल के अभियानों तथा तैनाती की समीक्षा करने की उम्मीद है। उनके सेना कमांडरों और पुलिस एवं प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों से भी मिलने की उम्मीद है।” 

जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ की लगभग 65 बटालियन हैं, जिनमें लगभग 65,000-66,000 कर्मी हैं, जो आतंकवाद विरोधी कार्यों और स्थानीय पुलिस को कानून-व्यवस्था में सहायता प्रदान करते हैं। पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमले के बाद सीमा सुरक्षा बल (BSF) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) जैसे अन्य बलों के प्रमुख पहले ही जम्मू-कश्मीर का दौरा कर चुके हैं। पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत हो गयी थी।

(एजेंसी इनपुट के साथ) 

पाकिस्तान ने 36 जगहों पर की हमले की कोशिश, सेना ने किया नाकाम: विदेश सचिव विक्रम मिस्री

India-Pak tension: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी की चेतावनी- ‘जरूरी वस्तुओं की जमाखोरी करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई’

First Published - May 9, 2025 | 7:25 PM IST

संबंधित पोस्ट