facebookmetapixel
जिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशनउच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चारूस से तेल खरीदना बंद करो, नहीं तो 50% टैरिफ भरते रहो: हावर्ड लटनिक की भारत को चेतावनी

India-Pak tension: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी की चेतावनी- ‘जरूरी वस्तुओं की जमाखोरी करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई’

'देश में खाद्य भंडार को लेकर फैलाए जा रहे दुष्प्रचार पर भरोसा न करें। हमारे पास जरूरत से कहीं ज्यादा भंडार मौजूद है।'

Last Updated- May 09, 2025 | 5:51 PM IST
Patanjali Foods

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शुक्रवार को व्यापारियों, थोक विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं को आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी न करने की सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार के पास आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त भंडार है और अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए।

जोशी ने सोशल मीडिया पर कहा, “देश में खाद्य भंडार को लेकर फैलाए जा रहे दुष्प्रचार पर भरोसा न करें। हमारे पास जरूरत से कहीं ज्यादा भंडार मौजूद है। ऐसी अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें।”

उन्होंने आगे कहा, “आवश्यक वस्तुओं के व्यापार से जुड़ी सभी इकाइयों से आग्रह है कि वे कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ सहयोग करें। जमाखोरी या संग्रहण करने वालों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

भारत ने की आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई 

बता दें कि बुधवार को भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान के भीतर नौ ठिकानों पर हमला किया था। यह कार्रवाई दो हफ्ते पहले पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में की गई, और इसे दशकों में पाकिस्तान के भीतर सबसे गहरी सैन्य कार्रवाई बताया जा रहा है।

गुरुवार को भी मंत्री जोशी ने देशवासियों से अपील की थी कि वे जरूरी वस्तुओं की जमाखोरी से जुड़ी अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही घबराकर बाजारों की ओर भागें।

उन्होंने कहा, “देश के कुछ हिस्सों में अफवाहें फैल रही हैं जिससे लोग आवश्यक वस्तुओं और दैनिक जरूरत की चीजें जमा करने के लिए बाजारों की ओर भाग रहे हैं।”

“हमारे पास जितनी जरूरत है, उससे कई गुना ज्यादा भंडार मौजूद है। किसी भी प्रकार की कमी नहीं है और घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है,” उन्होंने दोहराया।

(एजेंसी इनपुट के साथ) 

 

First Published - May 9, 2025 | 5:39 PM IST

संबंधित पोस्ट