facebookmetapixel
Rupee vs Dollar: नए निचले स्तर पर फिसला रुपया, डॉलर के मुकाबले 91.71 पर बंदविदेशी निवेशकों का भारत से हुआ मोहभंग, जनवरी में निकाले 3 अरब डॉलर से ज्यादा पैसाMP: Nvidia की एआई इनीशिएटिव्स की वाइस प्रेसिडेंट से मिले मुख्यमंत्री मोहन यादवBAFs 2026 में क्यों हैं स्मार्ट चॉइस?Stock Market: शेयर बाजार में भारी गिरावट, वैश्विक तनाव और FII बिकवाली का असरGold-Silver Price: सोना-चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई पर, सर्राफा व्यापारियों को सताने लगी कारोबार ठप होने की आशंकादावोस में ट्रंप का बड़ा दावा: ग्रीनलैंड हमारा इलाका, अमेरिका ही कर सकता है सुरक्षा₹1 लाख से ₹5 लाख की ट्रेडिंग! MTF पर Zerodha के नितिन कामथ की चेतावनी क्यों अहमSamco MF ने उतारा भारत का पहला एक्टिव मोमेंटम वाला मिड कैप फंड, SIP ₹250 से शुरू; क्या है इसमें खास?Zomato की पैरेंट कंपनी Eternal का मुनाफा 73% उछला, रेवेन्यू में 202% की जबरदस्त बढ़त

पाकिस्तान ने 36 जगहों पर की हमले की कोशिश, सेना ने किया नाकाम: विदेश सचिव विक्रम मिस्री

सेना के मुताबिक, पाकिस्तान ने गुरुवार रात 300-400 ड्रोन भेजे, जो सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश में थे।

Last Updated- May 09, 2025 | 6:55 PM IST
Vikram Misri
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए विदेश सचिव विक्रम मिस्री

India Pakistan Conflict: भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच विदेश मंत्रालय ने आज फिर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान ने गुरुवार तड़के 300-400 ड्रोन और मिसाइलों के जरिए भारत के 36 जगहों पर हमला करने की कोशिश की। इनमें लेह से लेकर सर क्रीक तक के इलाके शामिल थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि पाकिस्तान ने सिविलियन एयरलाइंस को ढाल की तरह इस्तेमाल किया और एक गुरुद्वारे पर भी हमला किया, जिसमें भारत की ओर कुछ लोग घायल हुए। भारतीय सेना ने इन हमलों को नाकाम करते हुए कई ड्रोन को मार गिराया।

सेना के मुताबिक, पाकिस्तान ने गुरुवार रात 300-400 ड्रोन भेजे, जो सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश में थे। इनमें से एक सशस्त्र ड्रोन भटिंडा सैन्य स्टेशन पर हमला करने वाला था, लेकिन भारतीय सेना ने इसे नाकाम कर दिया। सेना ने बताया कि इन ड्रोन को हथियारों और गैर-हथियार तरीकों से नष्ट किया गया। गुरुवार को ही पाकिस्तान ने 15 भारतीय सैन्य ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए, जिनमें उत्तरी और पश्चिमी इलाके जैसे अवंतिपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज शामिल थे।

भारत का जवाब सटीक और संयमित रहा

भारत ने इन हमलों का जवाब देते हुए पाकिस्तान के हवाई रक्षा रडार और सिस्टम को निशाना बनाया। लाहौर की हवाई रक्षा प्रणाली को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया। भारत की इस जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के 15 शहरों में ब्लैकआउट लागू करना पड़ा। रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार देर रात बताया था कि भारत में कोई नुकसान नहीं हुआ और खतरे को पूरी तरह खत्म कर दिया गया।

विदेश सचिव मिस्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत का रुख हमेशा संयमित रहा है। 7 मई को हुई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की ब्रीफिंग में भारत ने साफ किया था कि उसकी कार्रवाई सिर्फ 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए पाकिस्तान समर्थित आतंकी हमले का जवाब थी। मिस्री ने कहा, “हमने सिर्फ जवाब दिया, तनाव बढ़ाने की कोशिश नहीं की। अब गेंद पाकिस्तान के पाले में है।”

विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी ने भी मीडिया को संबोधित किया और बताया कि भारत की एकीकृत काउंटर यूएएस ग्रिड और हवाई रक्षा प्रणालियों ने इन हमलों को नाकाम किया। भारत ने साफ कर दिया कि उसका जवाब सटीक, मापा हुआ और गैर-आक्रामक था।

First Published - May 9, 2025 | 6:15 PM IST

संबंधित पोस्ट