facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहें

मनमोहन सिंह की बुनियाद पर खड़ी मोदी की योजनाएं

वि​भिन्न योजनाओं को लेकर मोदी की कामयाबी का आकलन करते हुए मनमोहन सिंह के बुनियादी काम को अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए। बता रहे हैं ए के भट्टाचार्य

Last Updated- February 23, 2023 | 9:41 PM IST
Modi's schemes stand on the foundation of Manmohan Singh
इलस्ट्रेशन- बिनय सिन्हा

करीब तीन महीने में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में कार्यकाल के दसवें वर्ष में प्रवेश करेंगे। मई 2024 के अंत में प्रधानमंत्री के रूप में उनका कार्यकाल मनमोहन सिंह के बराबर हो जाएगा जिन्होंने 2004 से 2014 तक संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार का नेतृत्व किया था। ऐसे में दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच तुलना लाजिमी है कि उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था को किस प्रकार संभाला और देश के लिए किस तरह के नतीजे हासिल किए।

नि​श्चित तौर पर दोनों प्रधानमंत्रियों के 10 वर्ष के कार्यकाल में देश की आ​​र्थिक वृद्धि तथा अन्य आ​र्थिक पैमानों पर तुलना पहले ही शुरू हो चुकी है। लेकिन उनके कार्यकाल की तुलना का एक और तरीका यह आकलन करना भी है कि उनकी नीतियों को आम लोगों के लिए किस प्रकार क्रिया​न्वित किया गया। ऐसा दोनों प्रधानमंत्रियों द्वारा अपने-अपने कार्यकाल में आजमाए गए नीतिगत उपायों के बीच सह:संबंध के आकलन से किया जा सकता है।

मोदी के कार्यकाल से शुरू करते हैं। अगर नोटबंदी को हटा दिया जाए तो कम से कम चार ऐसी अहम पहल हैं जिनके ​लिए मोदी सरकार को याद किया जाएगा। आम जनता में बैंकिंग की व्यापक और गहरी पहुंच सुनि​श्चित करके मोदी सरकार ने गरीबों तक वित्तीय पहुंच उपलब्ध कराने का काम किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने ताजा बजट में कहा है कि अब तक प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 47.8 करोड़ बैंक खाते खुले हैं। यह योजना अगस्त 2014 में आरंभ हुई थी।

मोदी सरकार की एक बड़ी पहल वित्तीय तकनीक के क्षेत्र में थी। अगस्त 2016 में यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई की शुरुआत हुई जिसने बैंक खातों को एक मोबाइल ऐ​प्लिकेशन से जोड़ दिया। बैकिंग के कई काम एक उपकरण से होने लगे और पैसों का अबाध लेनदेन शुरू हो सका।

2021-22 में यूपीआई नेटवर्क ने 74 अरब लेनदेन निपटाए जिनका मूल्य 126 लाख करोड़ रुपये था। चालू वर्ष में अब तक 113 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 68 अरब लेनदेन हो चुके हैं। आश्चर्य नहीं कि भारत में फिनटेक अनुकूलन 87 फीसदी है जबकि वै​श्विक औसत 64 फीसदी है।

मोदी सरकार ने मई 2016 में उज्ज्वला योजना पेश की थी ताकि गरीब परिवारों को नि:शुल्क घरेलू गैस कनेक्शन दिया जा सके। इस पहल ने आम लोगों पर गहरा असर डाला। घरेलू स्तर पर स्वच्छ ईंधन अपनाने की बात करें तो 2016 के 62 फीसदी से बढ़कर यह अब 99 फीसदी हो गया है। करीब नौ करोड़ परिवार इस योजना का लाभ ले चुके हैं।

कोविड महामारी की शुरुआत के कुछ सप्ताह के भीतर ही मोदी सरकार ने 80 करोड़ से अ​धिक लोगों के लिए नि:शुल्क खाद्यान्न योजना शुरू कर दी। यह मोदी की चौथी बड़ी पहल थी। इस योजना के क्रियान्वयन ने गरीबों को बड़ी राहत प्रदान की। उन्हें नि:शुल्क गेहूं, धान और दालें मिलीं ताकि महामारी में लगे लॉकडाउन तथा रोजगार संकट के दौरान उन्हें खाने की दिक्कत न हो।

पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना अप्रैल 2020 से दिसंबर 2022 तक चली। इसी तरह मोदी सरकार ने महामारी के दौरान काम करवाकर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अ​धिनियम यानी मनरेगा की मदद से बड़ी तादाद में गरीबों को न्यूनतम मेहनताना दिया।

मोदी सरकार की कई अन्य पहलें भी हैं जिन्होंने लाखों लोगों के जीवन स्तर में सुधार किया। आवास योजना भी उनमें से एक है। लेकिन इसके साथ ही नोटबंदी जैसी घटनाएं भी हैं जिन्होंने बहुत बड़ी संख्या में लोगों को बुरी तरह प्रभावित किया।

नोटबंदी के कारण जो उथलपुथल मची उसने इतना बुरा असर डाला कि आज मोदी सरकार का कोई व्य​क्ति उन तथाक​थित फायदों की बात नहीं करता जिनका दावा नवंबर 2016 में नोटबंदी के समय किया गया था। वस्तु एवं सेवा कर की शुरुआत के समय कारोबारी सुगमता का वादा किया गया था। इस कर के संग्रह में सुधार हो रहा है लेकिन नई कर व्यवस्था में अभी कई सुधारों की आवश्यकता है ताकि यह व्यवस्था वांछित स्तर तक पहुंच सके।

मनमोहन सिंह ने अपने 10 वर्ष के कार्यकाल में ऐसी कौन सी योजनाएं चलाई जिन्होंने आम लोगों के जीवन पर सकारात्मक असर डाला? वि​शिष्ट पहचान यानी आधार कार्ड योजना को नि​श्चित रूप से उनकी सबसे बड़ी पहल करार दिया जा सकता है। इसकी शुरुआत 2009 में हुई थी और पहला आधार कार्ड 2010 में जारी किया गया। 2014 तक 65 करोड़ से अ​धिक लोगों को आधार कार्ड जारी किए जा चुके थे। मोदी सरकार ने इसे और बढ़ावा दिया और आधार को कानूनी आधार प्रदान किया। अब तक देश में 1.3 अरब आधार कार्ड जारी किए जा चुके हैं।

मनमोहन सिंह की दूसरी बड़ी नीतिगत पहल थी 2005 में मनरेगा की शुरुआत ताकि गांवों में रहने वाले बेरोजगार लोगों को सामाजिक सुरक्षा दी जा सके। कई अर्थशास्त्रियों और नीतिगत योजनाकारों ने इसकी आलोचना की लेकिन सिंह सरकार ने योजना को जारी रखा और 2014 तक अपने हर बजट में इसके लिए फंड आवंटित किया।

अब यह संदेह था कि मोदी सरकार मनरेगा जारी रखेगी या नहीं लेकिन आश्चर्य की बात है कि मोदी सरकार ने समुचित फंड के साथ इस योजना को जारी रखा। कोविड-19 महामारी के आगमन के बाद यह योजना ग्रामीण बेरोजगारी से निपटने का एक अहम जरिया बन गई।

मनमोहन सिंह की शुरू की गई एक और बड़ी योजना थी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अ​धिनियम। यह योजना सरकार बदलने के एक साल पहले 2013 में पेश की गई थी। इस कानून के तहत देश की 75 फीसदी ग्रामीण आबादी और 50 फीसदी शहरी आबादी को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत रियायती अनाज दिया जाने लगा। अनुमान के मुताबिक इस योजना में 80 करोड़ भारतीय शामिल थे।

यह उल्लेखनीय है कि मनमोहन सिंह द्वारा पेश नीतिगत उपायों के बल पर मोदी अपनी योजनाएं पेश कर सके। बिना आधार की तकनीक और बुनियाद के मोदी सरकार यूपीआई भुगतान समेत फिनटेक नवाचारों पर आगे नहीं बढ़ सकती थी और आम आदमी के लिए इतनी मुफीद योजनाएं नहीं ला सकती थी।

अगर मनरेगा नहीं होती तो कोविड-19 महामारी के दौरान भी मोदी इतने प्रभावी ढंग से ग्रामीण इलाकों में बेरोजगारी का मुकाबला नहीं कर पाते। यहां तक कि महामारी में नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण को भी सिंह सरकार की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से मदद मिली।

मोदी और सिंह की सरकारों का आकलन करते समय यह याद रखना उचित होगा कि दोनों प्रधानमंत्री ऐसी योजनाएं बनाने में यकीन रखते रहे जो आम आदमी के हित में हों। इस दौरान मोदी ने सिंह द्वारा तैयार किए गए नीतिगत उपायों का बखूबी इस्तेमाल किया।

First Published - February 23, 2023 | 9:41 PM IST

संबंधित पोस्ट