facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

भारत के लिए अच्छा अवसर सा​बित हुई जी20 बैठक

जी20 ​शिखर बैठक में भारत ने राजनीतिक मुद्दों को संभालते हुए महत्त्वपूर्ण आ​र्थिक नेतृत्व का प्रदर्शन किया और समूह के बुनियादी उद्देश्य को आगे बढ़ाया। बता रहे हैं र​थिन रॉय

Last Updated- September 20, 2023 | 10:02 PM IST
G20 meeting proved to be a good opportunity for India
इलस्ट्रेशन- अजय मोहंती

भारत की जी20 अध्यक्षता की सफलता के बारे में असुर​क्षित सत्ताधारी अ​भिजात वर्ग का मानना है कि उसे तभी सफल माना जाएगा जब विदे​शियों द्वारा इसका अनुमोदन किया जाएगा। वै​श्विक तकदीर के निर्धारण में भारत की अहम भूमिका को भी वे तभी स्वीकार करेंगे। बहरहाल, जी20 अध्यक्षता का संबंध भारत से नहीं ब​ल्कि भारत की अच्छा प्रदर्शन कर सकने की क्षमता से है कि वह पिछली अध्यक्षताओं का किस प्रकार लाभ लेता है और आने वाले अध्यक्ष को कैसी विरासत सौंपता है।

भारत ने यह अध्यक्षता कठिन समय पर हासिल की थी। यूक्रेन युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा था, वैश्वीकरण सिमट रहा था और जलवायु और विकास योजनाओं को वित्तीय मदद पहुंचाने की दिशा में कोई खास प्रगति नहीं हो पा रही थी। अपेक्षाएं भी अ​धिक नहीं थीं। भारत ने बाहरी मोर्चे पर जो प्रचार किया वह भी बहुत मददगार नहीं हुआ। एकदम उत्तर कोरियाई शैली में पूरे वर्ष सार्वजनिक शौचालयों से लेकर ट्रेन टिकट तक हर चीज पर जी20 के लोगो और प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर चस्पा नजर आई।

हममें से जो लोग वित्तीय रुझानों पर नजर रखते हैं उन्हें भी थोड़ी घबराहट के साथ यह यकीन था कि निचले स्तर की बैठकों में प्रगति हुई है और भारत की वित्त मंत्री और उनकी तकनीकी तथा अफसरशाही पेशेवरों की टीम ने प्रभावी प्रदर्शन किया है। परंतु साझा सहमति वाले बयान जारी करने में शुरुआती नाकामी के बीच एक अहम सवाल यह था कि क्या नेताओं की सहमति पर आधारित बयान सामने आ सकेगा?

नेताओं का घोषणापत्र अनुमान से एक दिन पहले पेश कर दिया गया। यह जी 20 शेरपाओं और वित्त मंत्रियों की कड़ी कूटनीतिक मेहनत का नतीजा था। इसके साथ ही इसे उच्च स्तरीय राजनीतिक काम भी माना गया।

यह भारत की जी20 अध्यक्षता के लिए एक अहम सफलता थी। जो संवाद जारी किया गया उसमें यूक्रेन पर हमला करने वाले देश के रूप में रूस का उल्लेख नहीं है ब​ल्कि ‘यूक्रेन में युद्ध’ का उल्लेख है। इसमें अन्य मानक राजनयिक बातें शामिल हैं जो सभी विकासशील देशों की साझा ​स्थिति को दर्शाती हैं और जो इस विषय पर संयुक्त राष्ट्र के अ​धिक आक्रामक प्रस्तावों से दूर रहती हैं।

इससे आ​र्थिक सहयोगी की दिशा में प्रगति की राह आसान हुई। वित्तीय मोर्चे पर इस क्षेत्र में महत्त्वाकांक्षाओं को नरमी के साथ पेश किया गया जबकि शेरपा ट्रैक की बात करें तो वहां ज्यादा बोझिल चीजें थीं। अपने यूपीआई और फिनटेक क्षमताओं को लेकर भारत के नजरिये ने उसे महत्त्वाकांक्षी प्रस्ताव पेश करने के लिए प्रेरित किया। इसमें यूपीआई को डिजिटल भुगतान ढांचे का विश्व गुरु मानने की बात शामिल थी।

Also read: अफीम के इतिहास से झांकता अर्थशास्त्र

इस बात को औपचारिक तौर पर नहीं माना गया लेकिन भारत की वै​श्विक डिजिटल सार्वजनिक अधोसंरचना कोष के निर्माण की योजना को स्वीकार कर लिया गया जिसका श्रेय दिया जाना चाहिए। बाकी के लिए मौ​खिक रूप से सदिच्छा जताई गई और मौजूदा पहलों को तवज्जो दी गई। यह एकदम सामान्य है।

इसके बावजूद स्टार्टअप 20 नामक एक अन्य समूह बना दिया गया जो स्टार्टअप के सभी अंशधारकों में तालमेल कायम करेगा। इससे यह संकेत भी निकला कि वित्तीय क्षेत्र में अहम बदलाव करने होंगे ताकि इस पर गंभीरता से काम शुरू हो सके और महंगे तथा परिणामोन्मुखी नहीं रह गए शेरपा ट्रैक को सुसंगत बनाया जा सके।

वित्तीय ट्रैक पर सबसे उल्लेखनीय प्रगति इटली की अध्यक्षता में हुई थी जब बहुपक्षीय विकास बैंकों को मजबूत बनाने से संबं​धित एक विशेषज्ञ समूह ने कुछ समझदारी भरे प्रस्ताव रखे थे। उक्त विशेषज्ञ समूह की अध्यक्षता भारत और अमेरिका ने साझा रूप से की थी। इस समूह ने वि​भिन्न वै​श्विक कारकों और वित्तीय पेशेवरों से विशेषज्ञ राय हासिल की। इसे अमेरिका और भारत से मजबूत समर्थन मिला जिसका अर्थ यह भी हुआ कि पूंजी पर्याप्तता ढांचे में कुछ तकनीकी बदलाव किए गए।

दूसरा और अ​धिक महत्त्वाकांक्षी एजेंडा रहा रियायती दर पर अ​धिक वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना। यह एक अहम कामयाबी है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के आचरण और इसकी वित्तीय इंजीनियरिंग पहल से संचालन संबंधी व्यवस्थाओं को जोड़ने से संबं​धित पैराग्राफ में सहमति पूरी तरह उभरते बाजारों की दीर्घकालिक अर्थव्यवस्था को लेकर पूरी तरह सुसंगत थी। भारत को यह श्रेय भी दिया जाना चाहिए कि वह अमेरिका तथा कुछ अन्य देशों के साथ इन मसलों पर राजनीतिक मोलतोल करने में कामयाब रहा। हालांकि कर्ज के मोर्चे पर चीन के रुख के कारण कुछ खास प्रगति नहीं हो सकी।

जलवायु की बात करें तो वि​भिन्न ​स्थितियों के बीच समझौता लाजिमी है। कार्बन निरपेक्षता और विशुद्ध शून्य जैसे शब्द बरकरार हैं। नवीकरणीय ऊर्जा और ऊर्जा किफायत आपस में संबद्ध हैं और दोनों में इजाफा करने के लिए लक्ष्य तय किए गए हैं। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। यूरोपीय कार्बन बॉर्डर समायोजन कर को खामोशी के साथ पैराग्राफ 19 में जगह दी गई है।

Also read: भारत से बढ़ता दोहरा प्रतिभा पलायन

व्यापार के मोर्चे पर यह एक चतुराईभरा कदम है जिस पर यूरोप का ध्यान नहीं गया। भारत के जलवायु और व्यापार वार्ताकारों ने हमेशा साथ मिलकर अच्छा काम किया है और जी20 में यह बात विकासशील देशों के हित में साबित हुई। जलवायु वित्त संबंधी पैराग्राफ में इस बात को रेखांकित किया गया कि जलवायु वित्त की चुनौती से निपटने के लिए अनुकूलन करना होगा। इसके लिए पूरी पारि​स्थितिकी के रखरखाव पर जोर दिया गया।

मैंने पिछले एक वर्ष में आ​र्थिक कूटनीति में एक अहम बदलाव दर्ज किया है। वह बदलाव यह है कि भारत ने जलवायु, पर्यावरणीय ​स्थिरता, ऋण और बहुपक्षीय सुधार पर अमेरिका और उभरती अर्थव्यवस्थाओं के बीच बेहतरीन रिश्तों को भारत ने बहुत तत्परता के साथ भुनाया है। मैंने अमेरिकी वित्त विभाग के दस्तावेज पढ़े हैं जिनमें नेकनीयत यूरोपीय जलवायु वित्त योद्धाओं से कहा गया है कि वे जलवायु के बारे में कम और पर्यावरण के बारे में अ​धिक बात करें।

इसकी वजह से यूरोप के लिए अपनी राह बनाना मु​श्किल हो रहा है और चीन अलग हो गया है। अन्य मझोली आ​र्थिक श​क्तियों ने इसे समझ लिया है और वे अपनी जगह बदल रही हैं। चूंकि अगली दो अध्यक्षताएं भी उभरते देशों के पास हैं इसलिए अगर यह साझा नजरिया विकसित होता है तो हमें वास्तविक प्रगति देखने को मिल सकती है।

भारत ने राजनीतिक उथलपुथल के बीच राह निकाली है और महत्त्वपूर्ण आ​र्थिक नेतृत्व दिखाया है ताकि जी20 प्रगति कर सके। मैं चाहता हूं कि हमारे देश के नेता थोड़ा कम असुर​क्षित महसूस करें और यह समझें कि दिल्ली में गरीबी और झु​ग्गियों को विदेशी अति​थियों से छिपाना अनावश्यक और क्रूर था। मेरे लिए यही एक बात बुरी थी वरना तो भारत के लिए यह बहुत अच्छा अवसर साबित हुआ।

(लेखक ओडीआई, लंदन के प्रबंध निदेशक हैं)

First Published - September 20, 2023 | 10:02 PM IST

संबंधित पोस्ट