Real Estate India Price Hike: ऑल-इंडिया हाउसिंग प्राइस इंडेक्स यानी HPI इस साल सितंबर में 14 अंक साल-दर-साल बढ़ा और पिछले क्वार्टर की तुलना में 8 अंक ऊपर गया। NCR ने सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दिखाई, उसके बाद बेंगलुरु और हैदराबाद का नंबर आया। मुंबई में लग्ज़री घरों की कीमतें सबसे ज्यादा बढ़ीं। लेकिन इसी बीच, खरीदने वालों के लिए ईएमआई और डाउन पेमेंट का दबाव बढ़ता जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, अब मेट्रो शहरों में 76% खरीदार ईएमआई और डाउन पेमेंट के लिए stretched महसूस कर रहे हैं।