बीते कई दिनों से Aadani Group पर धोखाधड़ी और हेरफेर आरोप लगाने वाली अमेरिकी रिसर्च कंपनी हिंडनबर्ग चर्चा का विषय है। दरअसल Hinderburg एक short seller भी है जिस पर अदाणी ग्रुप ने अनैतिक होने के आरोप लगाए है, इस पूरे मामले में Short Selling का बार-बार जिक्र होता आ रहा है।
ऐसे में ये समझना जरूरी है कि आखिर Short Selling क्या है ?