facebookmetapixel
ट्रंप का बड़ा दांव: केविन वॉर्श बनेंगे नए फेड चेयरमैन, जेरोम पॉवेल की जगह संभालेंगे अमेरिकी अर्थव्यवस्थासुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: मासिक धर्म स्वच्छता अब अनुच्छेद 21 के तहत जीवन का मौलिक अधिकारGold–Silver Price Crash: क्या 1980 जैसा होगा चांदी का हाल? 1 दिन में भाव ₹88,000 लुढ़के; निवेशक आगे खरीदें या बेचेंBajaj Auto Q3 Results: मुनाफा 25% उछलकर ₹2,749 करोड़ के पार, कमाई में भी जबरदस्त इजाफाUPI से गलत अकाउंट में भेज दिए पैसे? घबराएं नहीं, इन तरीकों से वापस मिल सकती है रकम!Budget 2026: राजकोषीय घाटे से आगे बढ़कर कर्ज पर नजर, डेट-टू-जीडीपी रेश्यो बनेगा नया पैमानासावधान! पुरानी इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर हो रही बड़ी ठगी, ‘रिफंड’ के कॉल आए तो हो जाएं सचेत₹190 तक जाएगा अदाणी का यह शेयर, 40% उछल सकता है दाम; 150 रुपये से कम है शेयर भाव‘सिल्वर बेचना होगी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल’, रिच डैड पुअर डैड के लेखक कियोसाकी ने ऐसा क्यों कहा?2011 का दौर खत्म, 2024 से तय होगी महंगाई, जानिए नई CPI में क्या बदलेगा

Advance Tax: किसे देना होता है और समय सीमा चूकने से क्या नुकसान हो सकता है? आसान भाषा में समझें

यहां हम समझने की कोशिश करेंगे कि किसे एडवांस टैक्स देना है, कितना देना है और समय पर न देने पर ब्याज कितना लगेगा

Last Updated- December 05, 2025 | 7:42 PM IST
Income Tax
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

15 दिसंबर की एडवांस टैक्स की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे फ्रीलांसर, निवेशक और छोटे कारोबारी परेशान हैं कि उन्हें एडवांस टैक्स देना है या नहीं और कितना देना है। नौकरीपेशा लोगों का तो हर महीने TDS कट जाता है, लेकिन जिनकी कमाई अनियमित है, उन्हें खुद ही प्लान करना पड़ता है वरना ब्याज और आखिरी समय में भारी भरकम पेमेंट का बोझ पड़ जाता है।

किन लोगों को देना होता है एडवांस टैक्स?

अगर पूरे साल का कुल टैक्स (TDS काटने के बाद) 10,000 रुपये या उससे ज्यादा बनता है, तो एडवांस टैक्स देना जरूरी हो जाता है।

फॉर्विस मजार्स इंडिया में डायरेक्ट टैक्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अवनिश अरोड़ा कहते हैं, “एडवांस टैक्स हर उस व्यक्ति को देना पड़ता है, चाहे वह नौकरीपेशा हो या नहीं, जिसका साल भर का कुल टैक्स 10,000 रुपये या ज्यादा बन रहा हो। नौकरीपेशा लोगों का ज्यादातर टैक्स महीने-महीने TDS से कट जाता है, लेकिन जहां TDS कम पड़ जाता है, वहां एडवांस टैक्स देना पड़ता है।”

कुछ जरूरी बातों का रखें ध्यान!

  • सैलरी, बिजनेस की कमाई, ब्याज, कैपिटल गेन, किराया—सब तरह की इनकम पर लागू होता है।
  • फ्रीलांसर, ट्रेडर और निवेशक सबसे ज्यादा इस दायरे में आते हैं क्योंकि उनकी कमाई पर नियमित TDS नहीं कटता।
  • 60 साल से ऊपर के रेजिडेंट सीनियर सिटीजन को छूट है, बशर्ते उनका बिजनेस या प्रोफेशन से कोई इनकम न हो।

Also Read: टैक्स रिटर्न से लेकर PAN तक: दिसंबर में ये 3 बड़ी डेडलाइन जानना जरूरी

15 दिसंबर की डेट क्यों अहम है?

15 दिसंबर तक आपको पूरे साल के अनुमानित टैक्स का कम से कम 75% हिस्सा जमा करना जरूरी है। यह साल की सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण किस्त होती है।

अवनिश अरोड़ा बताते हैं, “इस तारीख तक 75% टैक्स नहीं चुकाया तो इनकम टैक्स एक्ट की धारा 234C के तहत ब्याज लगना तय है, भले ही बाद में रिटर्न फाइल करते वक्त बाकी टैक्स चुका दें।”

इस डेडलाइन को मिस करने से न सिर्फ शॉर्टफॉल पर ब्याज लगता है, बल्कि रिटर्न भरते वक्त अचानक बड़ा अमाउंट चुकाने का बोझ भी पड़ता है, खासकर उन लोगों को जिनकी कमाई में उतार-चढ़ाव ज्यादा होता है, जैसे शेयर मार्केट से कैपिटल गेन या प्रोजेक्ट बेस्ड कमाई।

डेडलाइन मिस हुई तो क्या होगा?

  • सेक्शन 234C के तहत देरी या कम पेमेंट पर ब्याज।
  • अगर कुल एडवांस टैक्स बहुत कम रहा तो धारा 234B के तहत भी अतिरिक्त ब्याज।
  • रिटर्न भरते वक्त एक साथ बहुत बड़ा पेमेंट करना पड़ेगा।

अरोड़ा कहते हैं, “एडवांस टैक्स, TDS और दूसरी क्रेडिट घटाने के बाद जो टैक्स बचता है, उसे रिटर्न के साथ सेल्फ असेसमेंट टैक्स के रूप में भरते हैं। लेकिन एडवांस टैक्स में देरी या कमी होने पर शॉर्टफॉल और डिफरमेंट का ब्याज लगता है और रिटर्न के वक्त एकमुश्त भारी भरकम राशि चुकानी पड़ सकती है।”

15 दिसंबर नजदीक है, इसलिए अभी अपनी इनकम का हिसाब लगाएं, टैक्स कैलकुलेट करें और कम से कम 75% टैक्स जरूर जमा कर दें। समय पर पेमेंट करने से न सिर्फ ब्याज से बचत होती है, बल्कि बाकी साल के लिए कैश फ्लो भी आसान रहता है।

First Published - December 5, 2025 | 7:42 PM IST

संबंधित पोस्ट